11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने जेएसइबी को भेजा नोटिस क्यों न बनहरदी माइंस का आवंटन रद्द कर दिया जाये

रांची: केंद्रीय कोयला मंत्रलय के निदेशक एसके शाही ने जेएसइबी के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है. पूछा है कि क्यों न बोर्ड को आवंटित लातेहार जिला स्थित बनहरदी कोल ब्लॉक (18 वर्ग किमी) का आवंटन रद्द कर दिया जाये. नोटिस में लिखा गया है कि कोयले के लिए बना अंतर मंत्रलय समूह (आइएमजी) ने […]

रांची: केंद्रीय कोयला मंत्रलय के निदेशक एसके शाही ने जेएसइबी के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है. पूछा है कि क्यों न बोर्ड को आवंटित लातेहार जिला स्थित बनहरदी कोल ब्लॉक (18 वर्ग किमी) का आवंटन रद्द कर दिया जाये. नोटिस में लिखा गया है कि कोयले के लिए बना अंतर मंत्रलय समूह (आइएमजी) ने समीक्षा में बनहरदी कोल ब्लॉक के विकास पर असंतोष जताया है. इस कारण आइएमजी ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. 20 दिनों में जवाब मांगा है. केंद्रीय कोयला मंत्रलय ने इस पर भी सवाल उठाया है कि सीएमपीडीआइएल से अथवा इसके सुपरविजन में कोयला उत्खनन कराया जाना था, पर ऐसा नहीं किया जा रहा है.

पूर्व में भी 2011 में केंद्र सरकार बनहरदी का आवंटन रद्द कर चुकी है. राज्य सरकार द्वारा एतराज जताये जाने के बाद जनवरी 2013 में इसका दोबारा आवंटन किया गया. अब एक बार फिर इसके रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. साथ ही पतरातू में प्रस्तावित 1320 मेगावाट के पावर प्लांट का काम लंबित होने की आशंका है.

पहले भी हुआ है रद्द

जेएसइबी को दो अगस्त 2006 को बनहरदी कोल ब्लॉक आवंटित किया गया था

2011 में केंद्र ने आवंटन रद्द कर दिया था

राज्य सरकार के एतराज पर जनवरी 2013 में दोबारा आवंटित किया

‘‘हमें 28 नवंबर 2018 तक कोयला उत्खनन करना है. जबकि हम इससे पहले ही उत्खनन आरंभ कर देंगे. केंद्रीय कोयला मंत्रलय ने जिस काम के लिए जो तिथि निर्धारित की है, हम उससे पहले ही उसे पूरा करने जा रहे हैं. जहां तक सीएमपीडीआइ से उत्खनन कराने की बात है, तो उसने पहले लिखित रूप से बनहरदी के लिए काम करने से इनकार कर दिया है. प्रबंधन केंद्र सरकार के नोटिस का जवाब देकर एतराज भी जतायेगा.
सुधांशु कुमार, निदेशक, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड

फंस सकता है 1320 मेगावाट का पावर प्लांटइसी कोल ब्लॉक से पतरातू में प्रस्तावित 1320 मेगावाट के पावर प्लांट को कोयले की आपूर्ति करनी है. जेएसइबी ने पतरातू में 1320 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए ग्लोबल टेंडर निकाला है. अंतिम तिथि 19 फरवरी है. अब तक पांच कंपनियों ने टेंडर पेपर भी ले लिया है

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस खबर से निवेशक हिचकेंगे और टेंडर पेपर लेने के पूर्व स्थिति स्पष्ट करने की मांग करेंगे

काफी काम हो चुका है

कोल ब्लॉक की जियोलॉजिकल रिपोर्ट बन रही है. काम भूतत्व विभाग को सौंपा गया है

17289 मीटर में ड्रिलिंग हो चुकी है. 55 बोर होल करना है, जिसमें 32 हो चुका है. चार पर काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें