रांची: नमो मंत्र झारखंड की ओर से अरगोड़ा मैदान में आयोजित नमो पतंग महोत्सव का उद्घाटन योग गुरु स्वामी रामदेव ने पतंग उड़ा कर किया. इस अवसर पर नरेंद्र मोदी और स्वामी रामदेव नाम की सैकड़ों पतंगे उड़ायी गयीं.
स्वामी रामदेव ने नरेंद्र मोदी की पतंग उड़ा कर झारखंडवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. कहा कि अब हिंदुस्तान में नमो क्रांति आयेगी. राजनीति में नरेंद्र मोदी पतंग सबसे ऊंची उड़ेगी और भ्रष्टाचारी कांग्रेस की पतंग को काटेगी. इसमें झारखंड की जनता की शत प्रतिशत सहभागिता होगी.
नमो मंत्र के संयोजक संजय सेठ ने बाबा रामदेव एवं पतंग महोत्सव में शामिल बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के रूप में मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य आज के युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है. इस महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जायेगा. सह संयोजक तुलसी पटेल ने स्वामी रामदेव को पतंग उड़ाने में सहयोग किया एवं सदस्या पूनम आनन्द ने स्वामी रामदेव के हाथों नमो मंत्र के रिंगटोन का लोकार्पण कराया. इस अवसर पर नमो मंत्र द्वारा रिंगटोन की सीडी का वितरण किया गया. श्रीमती आनंद ने बताया कि रिंग टोन कॉलर ट्यून बना कर लांच किया जायेगा, ताकि सभी नमो समर्थक इसे डाउनलोड कर इसका उपयोग कर सकें.
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि स्वामी जी आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रांची में उपस्थित हैं. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, सुनील साहू, छवि बिरमानी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, पार्षद् ओम प्रकाश, मुकेश गुप्ता,मनोज मिश्र, सारस्वत दुबे, संजय जायसवाल, सतीश सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि स्थायी और मजबूत सरकार देने के लिए लोगों को संगठित होकर वोट करना होगा, तभी देश बचेगा. कांग्रेस ने देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल कायम कर दिया है. कांग्रेस के सहयोगी दलों को वोट करना, कांग्रेस को समर्थन देने के समान है. रामदेव बुधवार को रांची में थे. उन्होंने चेंबर भवन में पत्रकारों से बातचीत की.
बाबा रामदेव ने कहा :पेट्रोल और डीजल के दाम आधा करने के लिए नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं को पत्र लिखा गया है. जनता से सिर्फ एक टैक्स लेने की शर्त भी रखी गयी है. फिलहाल लोगों से 32 प्रकार के टैक्स वसूले जा रहे हैं.
किसान और मजदूरों को टैक्स मुक्त रखना चाहिए. कर प्रणाली के ढांचे में संशोधन करने से 20 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. 20 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा. इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन की मदद से चीन की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है. यह ट्रांजेक्शन ट्रेसवल होता है. इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बहस करायेंगे.
मोदी की तरह भाजपा भी बढ़ाये विश्वसनीयता
उन्होंने कहा : देश को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत व्यक्तित्व चाहिए. 300 सांसदों के साथ मोदी प्रधानमंत्री बने, तो देश का कल्याण होगा. देश में मोदीजी के प्रति विश्वसनीयता है. भाजपा को अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए अच्छे छवि वाले उम्मीदवार देने होंगे.
लालू क्या बतायेंगे सूत्र
उन्होंने कहा : कांग्रेस की कुबुद्धि का असर लालू प्रसाद पर भी हो गया है. वह सोनिया भक्ति में लीन हो गये हैं. लालू यदुवंशी है. भगवान कृष्ण और कंश दोनों ही इसी वंश के थे. लेकिन लालू में कंश का जिन्न आ गया है. लालू की ओर भ्रष्टाचार के नौ सूत्र बताये जाने पर रामदेव ने कहा : वह क्या सूत्र बतायेंगे, खुद ही भ्रष्टाचार के सूत्रधार हैं.
आप का हाथ कांग्रेस के साथ
बाबा रामदेव ने कहा : अरविंद केजरीवाल ने सबसे भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस के साथ गंठजोड़ कर भ्रष्टाचार के अभियान को कुंद कर दिया है. एक लाख करोड़ के भ्रष्टाचार में कांग्रेस डूबी हुई है. कपिल सिब्बल को कुटिल सिब्बल कहनेवाले केजरीवाल आज खुद उनके गले मिल रहे हैं. अब आप का हाथ कांग्रेस के साथ है. यही वजह है कि केजरीवाल का जनता दरबार पहले दिन ही फ्लॉप हो गया.
राहुल कांग्रेस के लिए ही काल
उन्होंने कहा : भाजपा में वंशवाद और व्यक्तिवाद की राजनीति कभी नहीं हुई. एक साधारण परिवार का व्यक्ति नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्री है. यही व्यक्ति देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकता है. कांग्रेस में पार्टी ओर संगठन से बड़ा व्यक्ति हो गया है. यहीं वजह है कि राहुल गांधी काल बन गये हैं. वह खुद पार्टी की कब्र खोदेंगे. इसके लिए दूसरी शक्तियों की जरूरत नहीं पड़ेगी. बाबा रामदेव में कहा : आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में कांग्रेस का जिन्न है. उन्हें अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए. तब पता चलेगा कि उनमें आधा इटली का जिन्न हैं.
खुद के बारे में
सच के पथ पर अग्रसर रहूंगा. मैं न राजनीतिक कार्यक्रम में जाऊंगा और न ही मेरे कार्यक्रम में राजनीतिज्ञ आयेंगे
चलेगा योग सप्ताह
– पंतजलि योग पीठ और भारत स्वाभिमान की ओर से होली के दिन (17 मार्च) से योग सप्ताह चलाया जायेगा
– 23 मार्च को नि:शुल्क योग महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. 10 करोड़ से अधिक लोग हिस्सा लेंगे
– 24 मार्च से डोर टू डोर कैंपेन चलेगा. इसमें वोट फॉर नेशन, आर्थिक आजादी, काला धन वापसी, व्यवस्था परिवर्तन की आवाज उठायी जायेगी.
क्या-क्या किया
चेंबर भवन में पत्रकारों से मिले
होटवार स्थित रामदयाल मुंडा कला भवन में भारत स्वाभिमान न्यास के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
अरगोड़ा मैदान में पतंग महोत्सव में सीपी सिंह ने बाबा रामदेव से आशीर्वाद लिया. साथ में रघुवर दास व रामटहल चौधरी भी मौजूद थे.
बोले योग गुरु झारखंड पर
झारखंड को खंड-खंड कर दिया गया है. राज्य दरिद्रता के दौर से गुजर रहा है. यहां लूट मची हुई है
यहां के जल, जंगल, जमीन के मुद्दों को आगे बढ़ाना होगा
कांग्रेस व राहुल पर
एक लाख करोड़ के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है
पार्टी में संगठन से बड़ा व्यक्ति है
अपना डीएनए टेस्ट करायें राहुल आधा जीन इटली का
कांग्रेस के लिए कब्र खोदेंगे राहुल
नरेंद्र मोदी पर
देश को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत व्यक्तित्व चाहिए
प्रधानमंत्री बने मोदी, देश का कल्याण होगा
अरविंद केजरीवाल पर
कांग्रेस के साथ गंठबंधन कर भ्रष्टाचार के अभियान को कुंद किया
लालू प्रसाद पर
लालू में कंस का जीन, सोनिया भक्ति में हुए लीन
भ्रष्टाचार के सूत्रधार हैं
योग गुरुस्वामी रामदेव ने कहा जनता नीति बनायेगी
अब तक मुट्ठी भर लोग देश का नीति निर्धारण करते आये हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. देश की सवा सौ करोड़ जनता अपने हिसाब से नीति बनायेगी. जब जनता देश की अर्थव्यवस्था को चलाती है तो नीति निर्धारण गिने-चुने 100 लोग क्यों करेंगे. तानाशाही की नीतियां किसी हाल में स्वीकार नहीं की जायेगी. उक्त बातें बुधवार को होटवार स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन में योग गुरु बाबा रामदेव ने कही. उन्होंने कहा मोदी के प्रधानमंत्री बनने से ही काला धन वापस भारत लाया जा सकता है. मैं झारखंड एवं देश में परिवर्तन देखना चाहता हूं. इसके लिए आपको घर-घर जाकर लोगों के माइंड साइट को बदलना होगा. धनबाद की बैठक स्थगित की गयी है. अब कई जगह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातें होंगी.
कांग्रेस से जनता का मोहभंग : मुख्य केंद्र प्रभारी राकेश ने कहा कि कांग्रेस से जनता का मोहभंग हो गया है. हम अपने निवास, लिवास एवं स्थान तो बदल लेते हैं, लेकिन हम अपने-आप को नहीं बदल पाते. गुरु जी का एक ही मुहिम है देश से जनता को भ्रष्टाचारों से मुक्त कराने का है. जिला प्रभारी संजय ने कहा कि गुरु जी आम आदमी के लिए नि:स्वार्थ भाव से मुहिम चला रहे हैं. उनका मुहिम सफल हो जाता है तो देश के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल जायेगी.
अव्यवस्था से नाराज हुए बाबा : रामदेव बाबा जब मंच पर आये तो वह व्यवस्था को देख कर नाराज हो गये. ओम कहते हुए कहा कि बाबा ने जब बोलना शुरू किया तो लोगों ने कहा सुनाई नहीं दे रहा है. कार्यकर्ता बाबा-बाबा कहने लगे. यह सुनते ही रामदेव बाबा ने कहा कि बाबा का रायता बनाओगे. एक साउंड सिस्टम लगाने के लिए कहा था, वह तो लगा नहीं सके.
..जब बाबा निकल आये बाहर : डॉ रामदयाल मुंडा सभागार कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था. दूर खड़े होने की जगह नहीं थी. जब रामदेव बाबा को इसकी जानकारी हुई तो वह कार्यकर्ताओं से मिले बाहर निकल आये. कार्यकर्ता पैर छू कर बाबा से आशीर्वाद लिये. मंच पर आ कर कहा कि बाहर वालों को छू कर आशीर्वाद दिया है. जो तपस्या करते है उन्हें अधिक लाभ तो मिलना ही चाहिए.
सेवा कार्य के लिए कार्यकर्ताओं ने दी बाइक : कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य के लिए बाइक देने का संकल्प लिया. संकल्प लेने वाले कार्यकर्ताओं को बाबा ने अपना आशीर्वाद भी दिया. बाइक देने वालों में झारखंड पुलिस का एक जवान ,एक होटल संचालक, व्यवसायी एवं समाजसेवी थे.
अंदर की बात : बाबा रामदेव के कार्यक्रम के दौरान सीट छोड़ कर उठने पर मुख्य केंद्र प्रभारी भाई राकेश ने महिला राज्य प्रभारी को कहा कि व्यवस्था ठीक नहीं है. वह करंट (उत्साह) कार्यकर्ताओं में नहीं दिख रहा है. आपको 100 में 10 नंबर ही देना होगा. आप लोगों को और मेहनत करनी चाहिए थी.
ये है योजना
प्रथम चरण : 15 जनवरी से एक मार्च तक लोगों के बीच जा कर योग की जानकारी देना.
द्वितीय चरण : एक मार्च से 23 मार्च तक योग महोत्सव मनाना
तृतीय चरण : मतदान के दिन घर-घर पहुंच कर लोगों को वोट की महत्ता बताना एवं उसे घर से बाहर आने के लिए प्रेरित करना.