रांची : शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अब मार्च से पहले पूरा होने की संभावना कम है. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने शिक्षक नियुक्ति का आवेदन पत्र जमा करने की तिथि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मानव संसाधन विकास विभाग से शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाने का आग्रह किया था.
शिक्षा मंत्री ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के आवेदन पत्र में अंक की जगह ग्रेड भरने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ वैसे परीक्षार्थियों का भी रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है जिनका रिजल्ट अन्य तकनीकी कारण से रिजेक्ट कर दिया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन पत्र जमा करने के लिए 21 दिन का समय देने का निर्देश दिया गया है. कक्षा एक से पांच में 12,662 व कक्षा छह से आठ में 14,346 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट किया गया है.
* नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है. नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी है. जिलों में आवेदन पत्र की स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू है. इस माह अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने में और समय लग सकता है. 15 फरवरी तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करना संभव नहीं होगा.
* जैक ने विभाग को लिखा था पत्र
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शिक्षा विभाग को शिक्षक नियुक्ति के आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाने का आग्रह किया था. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा मंत्री को प्रस्ताव भेजा था. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री ने इस पर अपनी सहमति दे दी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय अब निर्देश झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजेगा.
* 26 हजार विद्यार्थी कर रहे दावा