बोआरीजोर : बोआरीजोर थाना के श्रीपुरबाजार निवासी सुभाष साह उर्फ मुन्ना साह के जिंदा या मुर्दा 48 घंटे के बरामदी की मियाद पूरी हो गयी, लेकिन पुलिस को बुधवार की देर रात तक इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
सोमवार को 48 घंटे को अल्टीमेटम मिलने के बाद से बोआीजोर थाना प्रभारी उमाकांत कुमार व मिर्जाचौकी थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने अपने अपने क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों में छापेमारी व सर्च अभियान चलाया. इसके बावजूद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
तीनों आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर
ग्रामीणों के साथ हुई वार्ता में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था. तीनों मिर्जाचौंकी थाना के खैरा गांव निवासी ताला कुड़ा मुमरू, जतला मरांडी तथा तल्लू मरांडी है. पुलिस ताला कुड़ा मुमरू के मोबाइल के एरिया ट्रेसिंग में लगी है.
मालूम हो कि श्रीपुर बाजार निवासी मुन्ना साह अपने प्रेमिका से मिलने खेरा गांव गया था. गांव में रात के वक्त शांति टुडू महिला से अवैध संबंध बनाने के क्रम में रंगेहाथ पकड़ा गया था. इस पर शांति के पति ताला कुड़ा मुमरू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसकी पुष्टि शांति टुडू ने की है.