रांची: 14 वें वित्त आयोग की टीम बुधवार दिन के तीन बजे पटना से रांची पहुंचेगी. टीम गुरुवार को सुबह नौ बजे से होटल बीएनआर में मुख्यमंत्री और झारखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. झारखंड की मांगों को सुनेगी. सूत्रों के अनुसार, वित्त आयोग से झारखंड करीब 1.43 लाख करोड़ की मांग करेगा. इसके लिए विभिन्न विभागों ने प्रेजेंटेशन तैयार किया है.
शुक्रवार को लोगों से मिलेंगे टीम के अध्यक्ष : वित्त आयोग के अध्यक्ष शुक्रवार को राजनीतिक दलों व अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के लिए सुबह नौ बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
सुबह नौ बजे से 10 बजे तक व्यापार व उद्योग जगत के लोगों से मिलेंगे. 10 से 11 बजे तक स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. 11 बजे से 12 बजे तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के मुलाकात करेंगे. आयोग की टीम तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी.