जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा 2014 में होने वाले लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अर्जुन मुंडा ने आज जमशेदपुर में इस बात का एलान करते हुए कहा कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.
ऐसे कयास लगाये जा रहे थे किअर्जुन मुंडा जमशेदपुर या चाईबासा से लोकसभा का चुनाव लडेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी उन्हें बडी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है.. बीजेपी के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि वे नेता विधायक दल है. वे चुनाव लड़वाने का काम करेंगे.