पहाड़ी मंदिर, रांची में लगा राज्य का पहला जैविक खाद प्लांट
रांची : पहाड़ी मंदिर में चढ़ाये जानेवाले बेलपत्र व फूल अब बेकार नहीं जायेंगे. इन पूजन सामग्री से अब जैविक खाद बनायी जायेगी. रविवार को पहाड़ी मंदिर में जैविक खाद प्लांट का उदघाटन डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व एसडीओ अमित कुमार ने किया.
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भगवान के चरणों में चढ़ाये जाने वाले फूल व पत्ते आस्था से परिपूर्ण होते हैं. किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने के कारण पूर्व में इन चीजों को फेंक दिया जाता था. अब इन चीजों से खाद बनेगी. यह हम सब पहाड़ी भक्तों के लिए गर्व की बात है.
एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि मंदिर में जैविक खाद बनाने के लिए एक लाख की लागत से चार बेड का निर्माण किया गया है. पहाड़ी से निकलनेवाले अवशिष्ट में आज केंचुआ डाल दिया गया है. जो 60 दिनों के अंदर जैविक खाद के रूप में तैयार हो जायेगा.
तैयार खाद को फिलहाल मंदिर परिसर के पेड़-पौधों में दिया जायेगा. भविष्य में इसका उत्पादन ज्यादा होने पर टोकन शुल्क लेकर लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. इस प्लांट की देखरेख पहाड़ी मंदिर विकास समिति करेगी. इस अवसर पर प्लांट का निर्माण करनेवाले छोटानागपुर वेजीटेबल कोऑपरेटिव के ललित महतो, पार्षद ओमप्रकाश, सुशील लाल, दया शंकर शर्मा, ललित पोद्दार, हरि जालान, सुनील माथुर, विपिन कुमार आदि उपस्थित थे.
ऐसे बनेगा जैविक खाद : पहाड़ी मंदिर में जैविक खाद बनाने के लिए चार शेड बनाये गये हैं. इसमें पहाड़ी में चढ़ाये जानेवाले फूल व बेलपत्र को लाकर डाला जायेगा. इसमें केंचुआ, गोबर सहित 20 लीटर पानी मिला कर ढंक दिया जायेगा. 60 दिनों में इस शेड में जैविक खाद बन कर तैयार हो जायेगा. इस प्लांट से आठ टन खाद निकलेगा.