आज का मास्टहेड तैयार किया है कुमार निखिल ने. इसमें उन्होंने हर माह एक कार्यभार लेने का संदेश दिया है, जिससे हमारी पृथ्वी बची रहे. चयनित सर्वश्रेष्ठ में से आज अंतिम मास्टहेड छाप रहे हैं.
आज के मास्टहेड में पर्यावरण की बात
चयनित मास्टहेड की कड़ी में आज पर्यावरण संरक्षण का संदेश. इस मास्टहेड को तैयार किया है नौवीं कक्षा के छात्र सृजन पाल ने. प्रभात खबर ने नववर्ष के स्वागत में युवा पाठकों को अपने अखबार का मास्टहेड तैयार करने का मौका दिया था. चयनित सर्वश्रेष्ठ सात मास्टहेड में से चौथा आज प्रकाशित कर रहे हैं.
प्रभात खबर में सात दिनों तक लगेगा पाठकों का बनाया मास्टहेड
प्रभात खबर ने इस नववर्ष के स्वागत में युवा पाठकों को मौका दिया था अपने अखबार का मास्टहेड तैयार करने का. सात सौ से ज्यादा युवाओं ने हमें मास्टहेड भेजे. सभी एक से बढ़ कर एक खूबसूरत, रंग और विचारों से परिपूर्ण थे. विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हमारे प्रदेश के 18 वर्ष तक के युवाओं ने इसे तैयार किया है. इन सात सौ में से सात सर्वश्रेष्ठ का चयन बेहद कठिन था.
हमारे निर्णायक टीम के सदस्य श्याम शर्मा (प्रसिद्ध चित्रकार), विनोद अनुपम (फिल्म समीक्षक), रंजना झा (मैथिली गायिका), सुभाष कृष्ण (सीनियर मैनेजर, रेडियो मिर्ची), नंदिता वर्मा (शिक्षिका, सेंट जोसेफ मेरी वॉर्ड) व सामाजिक कार्यकर्ता सुष्मिता ने कड़ी मशक्कत के बाद सात मास्टहेड चुने. हम वादे के मुताबिक उन सात मास्टहेड को सात दिनों तक छापेंगे.
राहुल राज ने बनाया आज का मास्ट हेड
प्राकृतिक वातावरण के बीच बच्चों की नये साल की मस्ती को केंद्रित कर आज का मास्टहेड बनाया है गोगरी जमालपुर के राहुल राज ने. प्रभात खबर ने नववर्ष के
स्वागत में 18 वर्ष से कम उम्र के पाठकों को अपने अखबार का मास्टहेड तैयार करने का मौका दिया था. 700 मास्टहेड में से चयनित सर्वश्रेष्ठ सात मास्टहेड में से यह तीसरा है.यह मास्टहेड 14 साल के राहुल राज ने बनाया है.