बड़गाईं चौक : एक ही बाइक पर सवार थे चार युवक
रांची : बरियातू रोड स्थित बड़गाईं चौक के पास एक ट्रक ने बाइक सवार चार युवकों को कुचल दिया. इनमें तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक गंभीर रूप से घायल है. घटना बुधवार देर रात करीब 10 बजे की है. गंभीर रूप से घायल युवक राजू को रिम्स में भरती कराया गया है. मृतकों की शिनाख्त रंजीत, चीकू व जितेंद्र के रूप में हुई है. बताया जाता है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बड़गाईं बस्ती से चौक पर पहुंचे थे. इसी दौरान करमटोली से बूटी मोड़ की ओर जा रहे ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत ओरमांझी की ओर भाग निकला.
सड़क पर टायर जलाया : घटना की सूचना मिलते ही बड़गाईं बस्ती के लोग गोलबंद हो गये. सभी बड़गाईं चौक पर जमा हो गये. आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर रोड जाम कर दिया. कई वाहनों में तोड़-फोड़ की. सूचना मिलने पर सिटी एसपी मनोज रतन, सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह और बरियातू व सदर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया. पर लोगों ने सिटी एसपी व थानेदारों के साथ धक्का – मुक्की शुरू कर दी. बाद में मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी शवों के साथ सड़क पर ही बैठ गये. लोग मृतकों के परिजनों को मुआवजा और ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा.
एक घायल
* सड़क पर उतरे लोग, देर रात तक चौक जाम
* आक्रोशित लोगों ने सिटी एसपी के साथ की धक्का-मुक्की
* पुलिस ने लाठीचार्ज किया
* मौत के बाद फूटा गुस्सा
* आक्रोशित थे बड़गाईं के लोग, देर रात वाहनों को बनाया निशाना
रांची :बड़गाईं में तीन युवकों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बस्ती से बड़ी संख्या में आये लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान जगह-जगह टायर जला कर और बांस-बल्ली लगा कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था. लोगों का कहना था कि सड़क पर ब्रेकर नहीं बनवाने के कारण ही तीनों की जान गयी है. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
* सेना के अधिकारी को भी रोका, मार्ग डायवर्ट
* दूसरे मार्ग से ले जाना पड़ा वाहन
* लाठीचार्ज के बाद शांत हुआ माहौल
मौत के बाद शराब के नशे में हंगामा करनेवालों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. घटनास्थल पर टाउन सीओ पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
आक्रोशित लोगों ने रात करीब 11.15 बजे सेना के मेजर को भी दीपाटोली की ओर जाने नहीं दिया. सेना के वाहन में भी तोड़फोड़ का प्रयास किया गया. सेना के अधिकारी अपनी वाहन को पीछे मोड़ कर दूसरी रास्ते से दीपाटोली की ओर निकल गये. इधर, रोड जाम को देखते हुए करमटोली व बूटी मोड़ पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी थी. बरियातू की ओर आने-जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा था. करमटोली से बूटी मोड़ जाने वाले वाहनों को लालपुर की ओर भेजा जा रहा था.