शहीद बेदी पर तेल व फूल चढ़ाकर आंदोलनकारी पूर्वजों को लोगों ने नमन किया, विभिन्न दलों के नेता पहुंचे
खरसावां : खरसावां गोलीकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ सामाजिक संगठन व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. खरसावां शहीद दिवस के मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों में इस अवसर पर कोई गिलाशिकवा नहीं दिखा. भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, झाविमो समेत तमाम राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीद बेदी पर सुबह 8.30 बजे देउरी द्वारा पूजा अर्चना के बाद शहीद बेदी पर फूल चढ़ाने के साथ ही पारंपरिक रूप से तेल डालने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. झारखंड आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने चढ़ाया पुष्प चक्र
राजनीतिक दलों में मुख्य रूप से भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री मुंडा के अलावा रांची के गामा सिंह, पूर्व विधायक मंगल सोय, गुलाब सिंह बानरा, प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, युवा मोरचा के उदय सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, आदित्यपुर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, विजय महतो, प्रखंड प्रमुख अमर सिंह हांसदा, झारखंड आंदोलनकारी चिह्न्तिकरण आयोग के सदस्य लक्ष्मण टुडू, गणोश महाली, उमेश बोदरा, मुखिया लखीराम मुंडा, मंजु बोदरा, इंद्रजीत उरांव, अमित केसरी, विवेकानंद प्रधान, दुर्योधन प्रमाणिक ने भी श्रद्धांजलि दी.
झामुमो के सुधीर महतो व दीपक बिरुआ पहुंचे
झामुमो की ओर से विधायक दीपक बिरुआ, पूर्व डिप्टी सोरेन सुधीर महतो, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इनके अलावा वरीय नेता पातर हेंब्रम, लाल सिंह बोयपाई, सत्येंद्र सिंह मुंडा, प्रधान पासिंग गुंदुआ, सोनाराम बोदरा, माधव मंडल मुख्य रूप से शामिल थे.
जुलूस की शक्ल में पहुंचे झाविमो नेता
झाविमो की ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ता रैली की शक्ल में चांदनी चौक से शहीद बेदी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इनमें केंद्रीय सदस्य कृष्णा गागराई, सोना देवगम, जिलाध्यक्ष बीएन सिंह, हरमोहन महतो, पूर्व विधायक सह केंद्रीय उपाध्यक्ष मंगल सिंह बोबोंगा, अनुप सिंहदेव, संतोष महतो, दिलीप पति, मांगीलाल महतो, झींगी हेंब्रम आदि शामिल हैं.
कांग्रेस व आजसू नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, कालीपद सोरेन, छोटराय किस्कू, भाकपा माले की ओर से पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने श्रद्धांजलि अर्पित की. आजसू पार्टी की ओर से केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, संजय जारिका, चिंतामणि महतो ने श्रद्धांजलि दी.
इसके अलावा आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित महतो, झापिपा के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, शहीद समिति की ओर से समर्थकों संग विमल हाईबुरु, झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयोजक धनपति सरदार, झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के सोहन लाल कुम्हार, अगुवा आदिवासी हो समाज के डेमका सोय ने भी श्रद्धांजलि दी.
झारखंड जनाधिकार मोरचा ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड जनाधिकार मोरचा के रविंद्र मंडल के नेतृत्व में खरसावां शहीद बेदी पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही झारखंड मुक्ति वाहिनी संघ की ओर से कपुर बागी के नेतृत्व में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.
शहीदों के सम्मान में हो महासभा का दुल सुनुम
खरसावां के शहीदों के सम्मान में आदिवासी समाज हो महासभा की सरायकेला-खरसावां जिला इकाई के तत्वावधान में पारंपरिक दुल सुनुम का आयोजन किया गया है. महासभा के कार्यालय से जुलूस की शक्ल में शहीद बेदी तक पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. तेल व फूल चढ़ा कर दुल सुमुन की रस्म पूरी की गयी.
इस मौके पर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना भी की गयी. इसके पश्चात शहीद बेदी के पास स्थित पत्थर पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. दुल सुनुम में करीब चार सौ से अधिक लोग शामिल हुए.
श्रद्धांजलि देते वक्त कई महिलाएं रो पड़ीं. इस दौरान शहीदों के सम्मान में अमर रहे के नारे लगाये गये. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दामोदर हांसदा, सुरेश चंद्र सोय, बाबूराम सोय,गुरुचरण बांकिरा आदि उपस्थित थे.
शहीद समिति ने दी श्रद्धांजलि
शहीद समिति के तत्वावधान में खरसावां में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में समिति के देउरी पुईचु सिजुई, सीताराम सरदार, घनश्याम डांगिल व बिटुराम सोय ने शहीद बेदी पर पूजा अर्चना की.
इसके पश्चात शहीद समिति के केंद्रीय विमल हाईबुरु, लीटा हेंब्रम, इंद्र दास, तुरी सोय, गोरा पाडेया, डीबार हेंब्रम, बुधराम तमाड़िया समेत कई झारखंड आंदोलनकारी व शहीद परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय अध्यक्ष विमल हाईबुरु ने शहीद दिवस को पूरे राज्य में शोक दिवस के रूप में मनाने, खरसावां के चांदनी चौक का नामकरण शहीद चौक करने, खरसावां गोली कांड की घटना को पाठय़क्रम में शामिल करने, शहीदों के आश्रितों और झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करने की मांग की.
वृहद झारखंड के लिए होगा उलगुलान : बेसरा
झारखंड पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा के नेतृत्व में खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद झापिपा नेताओं ने शहीद बेदी पर वृहद राज्य तथा भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के लिये उलगुलान करने का संकल्प लिया.
पार्टी नेताओं ने संकल्प पत्र पढ़ते हुए कहा कि राज्य के साथ ओड़िशा के मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़ और संभलपुर, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, पुरुलिया व बांकुड़ा तथा छत्तीसगढ़ के सुरगुजा एवं रायगढ़ जिलों को संविधान के अनुच्छेद तीन के तहत झारखंड में शामिल करने के लिए जीवन भर उलगुलान करेंगे. सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट व जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए कार्य करेंगे. झारखंडियों की अस्मिता, सांस्कृतिक पहचान व सुरक्षा हेतु उलगुलान के लिए समर्पित रहेंगे.
संविधान के अनुच्छेद 350-ए के तहत संथाली, मुंडारी, कुडूक, खड़िया, नागपुरी, कुरमाली एवं पंचपरगनिया को मातृभाषा के रूप में प्राथमिक शिक्षा के लिए अनिवार्य करायेंगे. संविधान के अनुच्छेद 16(3) के तहत आंध्रप्रदेश (अनुछेद 371 डी) की तर्ज पर 1932 की खातियान मूलवासी की पहचान के लिए डोमिसाइल नीति के लिए आदिवासी मूलवासी को एक करेंगे. दारु हंडिया के अपना वोट किसी ओर को नहीं देंगे और आबुआ दिशु आबुआ राज (हमारा गांव में हमारा राज) झारखंड में कायम करेंगे.