रांची:वर्ष 2014 में एक बार फिर वर्ष 1947 जैसी स्थिति बन रही है. 67 वर्ष बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि 1947 व 2014 के कैलेंडर में समानता तो है ही, कई मौकों पर स्थितियां भी लगभग एक समान बन रही हैं. 1947 के कैलेंडर के अनुसार, एक जनवरी को दिन बुधवार था और 2014 में भी बुधवार ही है. 1947 में देश को आजादी मिली थी, उस दिन शुक्रवार था और वर्ष 2014 में भी स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को ही है. यह समानता सिर्फ पहली जनवरी व स्वतंत्रता दिवस में नहीं है, बल्कि पूरे साल के कई दिन व तारीख मेल खा रहे हैं. 1947 की तरह 2014 में वर्ष का शुभारंभ व अंत दोनों बुधवार को हो रहे हैं. इस साल गणतंत्र दिवस भी 1947 की तरह गुरुवार को पड़ रहा है.
साथ ही, नये वर्ष 2014 में भी वर्ष 1947 जैसे ही सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक सहित कई क्षेत्रों में परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं. लोगों ने बताया कि जिस तरह 1947 में देशवासियों को अंगरेजी शासन से मुक्ति मिली थी, उसी तरह 2014 में महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता को मौजूदा शासनकाल से मुक्ति मिलेगी. ज्योतिषियों का मानना है कि वर्ष 1947 की तरह देश-दुनिया में सत्ता समेत अनेक परिवर्तन देखने को मिलेंगे.