रांची: प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 30 दिसंबर को समाप्त हो गयी. आवेदन जमा करने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
15 जनवरी तक मेरिट लिस्ट तैयार होने की संभावना है. सभी जिलों में जमा आवेदन पत्र के स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नियुक्ति के लिए रिक्त कुल पद का 50 फीसदी पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित रहेगा. आरक्षण का लाभ सर्व शिक्षा अभियान के तहत दो वर्ष तक अटूट सेवा करनेवाले पारा शिक्षक को ही मिलेगा. आरक्षित सीट के अनुपात में पारा शिक्षक के सफल नहीं होने पर सीट अन्य विद्यार्थियों से भर दिया जायेगा.
इस माह पूरी होगी प्रक्रिया
जिलों में नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र की स्क्रूटनी शुरू हो गयी है. 15 जनवरी तक स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. 20 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों का नाम संबंधित जिला की वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है. 31 जनवरी तक नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी हो सकती है.
ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट
इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोटिवार मेरिट लिस्ट विद्यार्थियों के कुल मेधा अंक के आधार पर जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा तैयार की जायेगी. कुल मेधा अंक विद्यार्थी के शैक्षणिक मेधा अंक एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा के मेधा अंक का योगफल होगा.
ऐसे तय होगा टेट का मेधा अंक
90 फीसदी व इससे ऊपर 10 अंक
80 फीसदी व इससे ऊपर, किंतु 90 फीसदी से कम 06 अंक
70 व इससे ऊपर, किंतु 80 फीसदी से कम 04 अंक
52 फीसदी व इससे ऊपर, किंतु 70 फीसदी से कम 02 अंक
इनके देखरेख में होगी नियुक्ति
उपायुक्त अध्यक्ष
उपविकास आयुक्त सदस्य
जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य
जिला कल्याण पदाधिकारी सदस्य
उपायुक्त द्वारा मनोनीत अजा एवं
अज के लिए राजपत्रित पदा. सदस्य
जिला शिक्षा अधीक्षक सदस्य सचिव