17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता छात्रा का शव बड़ा तालाब से मिलने का मामला: डूबने से हुई थी छात्रा की मौत

रांची: बड़ा तालाब से गाड़ी खाना के साईं नगर निवासी छात्रा का रिम्स में चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की मौत डूबने से हुई. हत्या की कोई बात पोस्टमार्टम में सामने नहीं आयी है. पोस्टमार्टम के बाद बिसरा (पेट का एक महत्वपूर्ण अंग) को सुरक्षित रख लिया […]

रांची: बड़ा तालाब से गाड़ी खाना के साईं नगर निवासी छात्रा का रिम्स में चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की मौत डूबने से हुई. हत्या की कोई बात पोस्टमार्टम में सामने नहीं आयी है. पोस्टमार्टम के बाद बिसरा (पेट का एक महत्वपूर्ण अंग) को सुरक्षित रख लिया गया है. बिसरा को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसमें कीटनाशक आदि पदार्थ है या नहीं, उसकी पुष्टि होगी. दुष्कर्म की जांच के लिए भी लिखा गया था. उसकी जांच के लिए स्वाप को पैथोलॉजी जांच के लिए भेजा गया है. बोर्ड में एफएमटी(पोस्टमार्टम विभाग),सजर्री ,मेडिसीन, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग व पैथोलॉजी के चिकित्सक शामिल थे.

हत्या व अपहरण की प्राथमिकी : कोतवाली पुलिस के अनुसार छात्र के पिता ने अपहरण और हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके आधार पर तीन छात्रों को तथा एक छात्र के पिता को जेल भेजा गया. कॉल डिटेल के आधार पर युवकों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने से संबंधित धारा भी लगाया जायेगा.

दो को रिमांड होम व दो को होटवार जेल भेजा गया : दोछात्राकी उम्र 18 वर्ष से कम होने के कारण उन्हें डुमरदगा स्थित रिमांड होम और रजत शर्मा व रंजन जायसवाल को होटवार जेल भेज दिया गया. रजत शर्मा पुंदाग का निवासी है और जेएन कॉलेज की बी कॉम का छात्र है. रंजन जायसवाल,नाबालिग छात्र के पिता हैं और उनका मोबाइल का व्यवसाय है.

कैंडल मार्च में शामिल हुए सीपी सिंह : घटना के विरोध में सोमवार को भी कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च चडरी, अलबर्ट एक्का चौक, सजर्ना चौक, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा. कैंडल मार्च में शामिल विधायक सीपी सिंह, परिजन व अग्रवाल समाज के लोग न्याय की मांग कर रहे थे. समाज के लोगों का आरोप है कि छात्र की हत्या हुई है.

सीपी सिंह ने शोक सभा का आयोजन कर छात्र को श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में अखिलेश अग्रवाल, सुनील, अजय, सुनील, अजीत, सरोज, अशोक अग्रवाल सहित समाज के कई लोग शामिल थे.

राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष पहुंची थाना : दो छात्रों के नाबालिग होने की जानकारी मिलने पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी मुंडा व संजय मिश्र कोतवाली थाना पहुंचे और नाबालिग के संबंध में सुप्रीम कोर्ट से जारी गाइड लाइन का पालन करने का आदेश दिया.

मुक्ति धाम में हुआ अंतिम संस्कारछात्राका अंतिम संस्कारमुखाग्निभाई रिसु ने दिया. रिम्स से पोस्टमार्टम होने के बाद शव गाड़ीखाना के साईं नगर स्थित व्यवसायी के आवास पर पहुंचा. वहां से अंतिमयात्रानिकाली गयी और करीब 3.30 बजे के करीब अंतिम संस्कार संपन्न हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें