रांची: पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस के उन सिपाहियों की संपत्ति की जांच का आदेश दिया है, जो जमीन कारोबार में शामिल हैं. जांच सीआइडी करेगी. डीजीपी राजीव कुमार ने जिन सिपाहियों की संपत्ति जांच का आदेश दिया है, उनके नाम मनोज कुमार चौधरी, नीरज कुमार और नीरज कुमार सिंह हैं.
डीजीपी ने यह आदेश, डीएसपी सदर सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट मिलने के बाद दी है. डीएसपी ने कहा पुलिसकर्मी जमीन कारोबार में शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में जमीन को लेकर पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हुई थी.
गोली भी चली थी. बाद में पुलिस ने पुलिसकर्मियों को जेल भेजा. इस घटना के बाद यह सच खुल कर सामने आ गया था कि रांची जिला बल के कुछ पुलिसवाले जमीन के धंधे से जुड़े हुए हैं. इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी थी. डीएसपी की रिपोर्ट में बताया गया है कि जय प्रकाश नगर में पुलिसकर्मियों का मकान है. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय जमीन कारोबारी छोटू खान के साथ मिल कर जमीन पर कब्जे की कोशिश की थी, जिसके बाद मारपीट व गोली चालन की घटना हुई. गोलीबारी में एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया था.