रांचीः बरियातू तेतर टोली दुष्कर्म मामले का मुख्य आरोपी गोल्डी खान को पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लिया था. उसने दुष्कर्म का घटनास्थल तेतर टोली स्थित तालाब के समीप बताया है, जबकि पीड़िता के अनुसार घटनास्थल बरियातू पहाड़ी के समीप बताया गया है. पुलिस पीड़िता के स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है, ताकि पीड़िता से सही घटनास्थल की जानकारी ली जा सके.
बरियातू थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की जांच के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया था. टीम ने पीड़िता की जांच कर ली है. कुछ दिनों में सारी रिपोर्ट आ जायेंगी. इधर गोल्डी खान व विजय तिर्की दोनों ने दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की है. गौरतलब है कि 19 दिसंबर को बरियातू तेतर टोली निवासी एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.