रांचीः कांग्रेस के साढ़े नौ साल के शासनकाल में जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. कांग्रेस पहले भ्रष्टाचार करती है, फिर उस पर परदा डालती है. टू जी घोटाले में संसदीय समिति की रिपोर्ट नियमों का उल्लंघन कर पेश किया गया. डीएमके के सांसद ए राजा को कमेटी के सामने नहीं लाया गया. यह नैसर्गिग न्याय के खिलाफ है. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी टू जी और कोलगेट घोटाले पर खामोश हैं. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद यशवंत सिन्हा ने कही.
रविवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले साल की तुलना में महंगाई 20 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. गोदाम में साढ़े आठ करोड़ टन अनाज पड़े हुए हैं, फिर भी केंद्र सरकार असहाय है. देश में सरकार नाम की चीज नहीं है. भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की नजर देश की हर परिस्थिति पर है. इनके नेतृत्व में ही देश का विकास संभव है.
उल्टी गिनटी होगी शुरू : श्री सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की 29 दिसंबर को होने वाली विजय संकल्प रैली के बाद राजनीतिक परिस्थिति बदलेगी. झारखंड की वर्तमान सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. इसके बाद राज्य में नये अध्याय की शुरुआत होगी. पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है. यहां होने वाली रैली अभूतपूर्व होगी. कार्यकर्ताओं के साथ जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.