11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियातू घटना: अलर्ट क्यों नहीं थी पुलिस

रांची: बरियातू में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और घटना के विरोध में 19 दिसंबर को बरियातू में जाम के दौरान हंगामा व तोड़फोड़ के मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को विधानसभा कार्यालय में उन्होंने इसे लेकर अफसरों को फटकार लगायी. पुलिस के रवैये पर नाराजगी जतायी. सीएम इस बात […]

रांची: बरियातू में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और घटना के विरोध में 19 दिसंबर को बरियातू में जाम के दौरान हंगामा व तोड़फोड़ के मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को विधानसभा कार्यालय में उन्होंने इसे लेकर अफसरों को फटकार लगायी. पुलिस के रवैये पर नाराजगी जतायी. सीएम इस बात से काफी नाराज थे कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई सीनियर अफसर पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गया.

सीएम ने गृह सचिव, डीजीपी, आइजी, प्रमंडल के डीआइजी और एसएसपी को अपने कार्यालय में बुलवाया. सीएम ने कहा कि 18 दिसंबर को रात 7.30 बजे दुष्कर्म की घटना घटी. रात 11.30 बजे उसे रिम्स में भरती कराया गया. रात 1.30 बजे तक पुलिस ने उसका बयान नहीं लिया था. घटना के दूसरे दिन भी पुलिस परिवार से मिलने नहीं गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का कामकाज ढीला-ढाला रहा है. थाना स्तर पर भी तुरंत कार्रवाई नहीं की गयी. घटना को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया. गाड़ियों के शीशे तोड़े, राहगीरों को पीटा. आक्रोशित लोगों ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि पुलिस अलर्ट नहीं थी. पुलिस अलर्ट रहती, तो लोगों को रोका जा सकता था.

दूसरा आरोपी विजय तिर्की भी गिरफ्तार
बरियातू पुलिस ने तेतर टोली दुष्कर्म मामले में दूसरे आरोपी विजय तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है. वह खिजुरिया टोली का रहनेवाला है. पुलिस के डर से वह दूसरे के घर में सोया हुआ था. उसे लालपुर इंस्पेक्टर एके झा व बरियातू थाना प्रभारी एसएच सिद्दीकी ने गिरफ्तार किया. आरोपी को कोतवाली थाने में रखा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसे शनिवार को जेल भेजा जायेगा. शुक्रवार को पुलिस ने उससे पूछताछ की. हालांकि पीड़िता ने विजय तिर्की को नहीं पहचाना. गोल्डी ने विजय तिर्की का नाम पुलिस को बताया था. सदर डीएसपी ने बताया कि दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी गोल्डी खान को जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट का इंतजार
सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दुष्कर्म मामले में पीड़िता की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को चिकित्सकों की एक टीम ने दोबारा पीड़िता की जांच की तथा घटना के तुरंत बाद ली गयी विभिन्न तरह के सबूतों की समीक्षा की. रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

पीड़िता व आरोपियों के बयान में विरोधाभास
पीड़िता ने पुलिस को घटनास्थल तेतररटोली की ओर से जानेवाली पहाड़ी के समीप बताया है, जबकि गोल्डी खान ने पुलिस को बताया कि घटनास्थल तेतरटोली है. उस समय वह नशे में था. बरियातू थाना प्रभारी का कहना है कि गोल्डी को रिमांड पर लिया जायेगा. उसके बाद पीड़िता और गोल्डी दोनों के बताये स्थान पर जाकर घटनास्थल की पुष्टि की जायेगी. लालपुर इंस्पेक्टर एके झा व बरियातू थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी व पीड़िता के बयान के आधार पर घटनास्थल में विरोधाभास है.

सीआइडी ने लिया बयान
अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) एसपी संगीता कुमारी ने पीड़िता का बयान लिया. उस दौरान पीड़िता की मां भी वहां मौजूद थी. सीआइडी पीड़िता के बयान को कलम बद्ध कर अपने स्तर से जांच करेगी.

सरकार का फूंका पुतला निकाला कैंडल मार्च
बरियातू में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ ऑल इंडिया तृणमूल युवा की ओर से अलबर्ट एक्का चौक पर झारखंड सरकार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैंडल जुलूस निकाला. प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल ने बरियातू थाना प्रभारी को बरखास्त करने और दुष्कर्मी को फांसी दिलाने की मांग की है. श्री चंदेल ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं करेगी तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में सुधांशु साहा, पवन मिश्र, विनोद राय, शैलेश तिवारी, विनय सिन्हा, पप्पू सिंह समेत कई लोग शामिल थे.

दोषियों को मिले कड़ी सजा: आजसू
आजसू पार्टी महानगर समिति के संयोजक मंडली ने बरियातू में हुए बलात्कार की घटना के विरोध में शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर बलात्कारियों पुतला जलाया. वक्ताओं ने पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर बरसा गाड़ी, अनिल टाईगर, अशोक नाग, अंचल किंगर, सुनील यादव, रवि सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें