10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू नौ हजार रुपये प्रति ट्रक

रांची: रांची जिला प्रशासन ने भले ही बालू की दर तय कर दी है, पर बालू का उठाव सुचारु रूप से नहीं हो रहा है. बाजार में बालू की कीमत नौ हजार रुपये प्रति ट्रक तक जा पहुंची है. बालू विवाद आरंभ होने, यानी 15 सितंबर तक बालू की दर प्रति ट्रक 2200 से 25 […]

रांची: रांची जिला प्रशासन ने भले ही बालू की दर तय कर दी है, पर बालू का उठाव सुचारु रूप से नहीं हो रहा है. बाजार में बालू की कीमत नौ हजार रुपये प्रति ट्रक तक जा पहुंची है. बालू विवाद आरंभ होने, यानी 15 सितंबर तक बालू की दर प्रति ट्रक 2200 से 25 सौ रुपये थी. अब यह बढ़ कर सात से नौ हजार रुपये प्रति ट्रक बिक रहा है. अधिक कीमत पर भी चोरी-छिपे ही बालू की आपूर्ति हो रही है. विवाद की वजह से बालू माफिया इसकी कालाबाजारी करने लगे हैं.

कैसे हो रही है कालाबाजारी
बालू कारोबार से जुड़े एक व्यवसायी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बालू की आपूर्ति में कठिनाई हो रही है. प्रशासन द्वारा बालू के ट्रकों को पकड़ा जा रहा है. ट्रक को बचाने के लिए थाने को भी मैनेज करना पड़ता है. बालू के लिए एडवांस में आधा पैसा लिया जाता है. दो से तीन दिन बाद आपूर्ति की जाती है. आधी रात को चोरी छिपे बालू की आपूर्ति की जाती है. बाजार में इसे अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है. ग्राहक की हैसियत के अनुसार दाम लगाया जाता है. न्यू मधुकम के एक निवासी ने बीती रात नौ हजार रुपये देकर एजेंट के माध्यम से एक गाड़ी बालू की खरीद की. उन्होंने बताया कि मकान का निर्माण कार्य रुक न जाये, इसलिए मजबूरी में ज्यादा कीमत देनी पड़ रही है.

थाना से संपर्क करें, बालू मिलेगा
कांके में अपना मकान निर्माण करा रहे एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें चार ट्रक बालू की जरूरत थी. एजेंट से संपर्क किया. एजेंट ने सीधे थाने में संपर्क करने की सलाह दी. इसके बाद थाने में संपर्क किया गया. थाना द्वारा जब्त गाड़ी से बालू को अनलोड कर दिया गया.एक बालू कारोबारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने दर तय कर दी है. बालू की आपूर्ति पर पर्यावरण स्वीकृति की तलवार लटक रही है. प्रशासन कोई छूट देने के मूड में नहीं है. ऐसे में मैनेज करके ही बालू की आपूर्ति करनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें