धनबाद: यदि आप एसबीआइ में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह उचित अवसर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भारत में प्रमुखता से लिया जाता है. इस बैंक में नौकरी करनेवालों की लंबी लाइन है. यदि आप भी इस बैंक से जुड़ना चाहते हैं, तो आपके लिए यह उचित अवसर है. एसबीआइ ने हाल ही में मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसकी अंतिम तिथि 3 जनवरी है और कुल पदों की संख्या 46 है.
कैसे होता है सेलेक्शन
इस पद के लिए शैक्षिक अर्हता एमबीए या किसी भी विषय से पीजी या फिर सीए, सीएस, सीडब्ल्यूए है. यदि आप खुद को इसके लिए सक्षम पाते हैं, तो तत्काल ऑनलाइन आवेदन कर दें. उम्र सीमा भी निर्धारित है. एसबीआइ जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में एंट्री के लिये कंपीटीशन इतना टफ है कि यदि तैयारी अच्छी नहीं है, तो आपको सफलता मिलनी मुश्किल है. परीक्षा और इंटरव्यू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआइ की वेबसाइट सर्च कर सकते हैं.
एसबीआइ में नौकरी
कुल पदों की संख्या : 46
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 3 जनवरी, 2014 वेबसाइट : www.sbi.co.in