13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूंज महोत्सव में शामिल हुईं प्रीति जिंटा, कहा महिलाओं में है असीम ऊर्जा

– गूंज महोत्सव – रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुई शुरूआत प्रीति जिंटा की एक झलक पाने को बेताब थे लोग सिल्ली स्टेडियम लोगों से भरा पड़ा था राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये थे लोग सिल्ली:रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सिल्ली में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव 18 दिसंबर को शुरू हुआ. फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा, गूंज […]

– गूंज महोत्सव –

रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुई शुरूआत

प्रीति जिंटा की एक झलक पाने को बेताब थे लोग

सिल्ली स्टेडियम लोगों से भरा पड़ा था

राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये थे लोग

सिल्ली:रंगारंग कार्यक्रमों के बीच सिल्ली में तीन दिवसीय गूंज महोत्सव 18 दिसंबर को शुरू हुआ. फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा, गूंज के संरक्षक सह विधायक सुदेश कुमार महतो, विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, उमाकांत रजक, कमलकिशोर भगत, रामचंद्र सहिस नवीन जायसवाल ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया. महोत्सव का पहला दिन महिलाओं के लिए समर्पित रहा.

उदघाटन के बाद महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रीति जिंटा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका अहम होती है. महिलाओं को दरकिनार कर स्वच्छ समाज के निर्माण की बात करना बेमानी होगी. आज विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं बेहतर कार्य कर अपना लोहा मनवा चुकी है. महिलाएं आज किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं है. हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है. जरूरत है, तो बस महिलाओं को सम्मान देने उन्हे प्रोत्साहित करने की. उन्होंने झारखंड की महिलाओं की तारीफ की. कहा कि यहां की महिलाओं में असीम ऊर्जा है. संयम शक्ति भी है. सुदेश कुमार महतो प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कर प्रदेश की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में तत्पर हैं. अब गांव की महिलाएं भी घर से बाहर निकल कर शहरों में नौकरी कर रही हैं. यह अच्छी बात है.

पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड आंदोलन के महानायक विनोद बिहारी महतो के आदर्शो पर चल कर ही झारखंड का नवनिर्माण किया जा सकता है. समारोह की अध्यक्षता विधायक सुदेश कुमार महतो ने की. संचालन गूंज के अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया.

उत्साहित थे लोग : महोत्सव को लेकर सिल्ली में त्योहार जैसा उत्साह है. सिल्ली के अधिकतर घरों की आकर्षक विद्युतीय सज्जा की गयी है. घरों को गुलाबी रंग से रंगा गया है. महोत्सव देखने के लिए दूसरी जगह से भी लोग आये हैं.

विनोद बिहारी महतो को श्रद्घांजलि दी

समारोह से पूर्व विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि फिल्मी अभिनेत्री प्रीति जिंटा, गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश कुमार महतो, विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, नवीन जायसवाल, विधायक रामचंद्र, प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत सहित कई लोगों ने विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

सम्मानित किये गये अतिथि

गूंज परिवार की ओर से महोत्सव में अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, जिला परिषद् के उपाध्यक्ष चितंरजन महतो ने संयुक्त रूप से विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, नवीन जायसवाल, उमाकांत रजक, रामचंद्र सहिस, कमल किशोर भगत, समाज सेवी पिंकुलाल शाहदेव एवं असा चटर्जी को मोमेंटो दिया.

400 कार्यकर्ताओं ने संभाली कमान

गूंज महोत्सव को सफल बनाने के लिए गूंज परिवार के स्वयं सेवक मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. महोत्सव के पहले दिन करीब 400 स्वयंसेवक विभिन्न स्थानों पर तैनात किये गये थे. मॉनिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. स्वयं सेवक 24 घंटे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

मोतियाबिंद के 120 मरीज चिह्न्ति

लायंस क्लब रांची ईस्ट के तत्वावधान में निरामया अस्पताल एवं गूंज परिवार सिल्ली के सहयोग से सिल्ली रेफरल अस्पताल में मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया. शिविर में मोतियाबिंद के 120 मरीज चिह्न्ति किये गये, जिनका ऑपरेशन किया जायेगा. सफल आयोजन में डॉ बीएन चौधरी, मुखिया सुरेश मुंडा, गूंज परिवार के स्वयंसेवक नंद किशोर साई, कामदेव सिंह, राजेश साहू पवन की भूमिका सराहनीय रही.

300 रोगियों की स्वास्थ्य जांच

गुरुनानक अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर रांची के तत्वावधान में डेवलपमेंट परिसर में बुधवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर में करीब 300 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के बाद उनके बीच दवाओं का भी नि:शुल्क वितरण किया गया. मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारियां भी दी गयीं. मरीजों की स्वास्थ्य जांच डॉ आटरी ने की. शिविर को सफल बनाने में डाटा के सचिव चैंपियन सिंह सलूजा, राजा बाघा, सोनू सिंह, गुरुनानक अस्पताल के सागरी, सुषमा, आशा, राजेंद्र, राजेश तथा गूंज परिवार के अभिराम महतो राकेश महतो सहित स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें