रांची: विधानसभा में कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भोजपुरी व मगही भाषा को लेकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि झारखंड में सरकार नहीं सर्कस है. सरकार में शामिल मंत्री बालू में 500 करोड़ रुपये की डील होने की बात कर रहे हैं. बालू मामले में मंत्री अन्नपूर्णा देवी बैठक में शामिल नहीं हुईं. मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव कुछ न कुछ बोलती रहती हैं. बाद में इनकी पार्टी को कहना पड़ता है कि कांग्रेस का स्टैंड अलग है. टेट की परीक्षा हुई. रिजल्ट निकला. अब मंत्री कह रही हैं कि भोजपुरी और मगही भाषा के लोगों की बहाली नहीं होगी. सरकार सिर्फ लोगों को उलझा कर रखना चाहती है.
इस पर मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि आठवीं अनुसूची में भोजपुरी व मगही को भाषा की मान्यता नहीं मिली है. यह सिर्फ बोली है. इसलिए इसे मान्यता नहीं दी जा सकती है. इसका विरोध करते हुए विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि कैबिनेट के निर्णय के अनुसार भोजपुरी और मगही भाषा को शामिल किया गया था. अगर बहाली नहीं करना है, तो कैबिनेट प्रस्ताव लाकर इसे हटा दें.
सत्ता पक्ष के विधायक केएन त्रिपाठी ने कहा कि सभी भाषाओं का उद्गम संस्कृत से हुआ है. सभी को बोली के बाद ही भाषा की मान्यता मिली है. इसलिए झारखंड में भी भोजपुरी और मगही को भाषा का दर्जा दिया जाये.
किस विभाग में भ्रष्टाचार नहीं, सरकार बताये : सीपी सिंह
कटौती प्रस्ताव में विधायक सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार सभी मोरचों पर विफल रही है. यहां कोई काम नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते हैं कि रजिस्ट्री विभाग में भ्रष्टाचार है, लेकिन यहां सभी विभागों में भ्रष्टाचार है. अगर सरकार यह बता देगी कि इस विभाग में भ्रष्टाचार नहीं है, तो मैं सदन में नहीं बोलूंगा.
सत्ता में तदर्थ सरकार : विनोद सिंह
विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड में तदर्थ सरकार चल रही है. अनुपूरक बजट में नयी योजनाएं नहीं लायी गयी हैं. यह महज औपचारिकता है. विधायक सत्यानंद झा बाटुल ने कहा कि दस माह में बजट की सिर्फ 22 प्रतिशत राशि ही खर्च हुई है. राजस्व घाटा बढ़ रहा है. इसे सरकार भी स्वीकार रही है. विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब हो रहा है.
कटौती प्रस्ताव पर पक्ष की दलील
कटौती प्रस्ताव के विरोध में केएन त्रिपाठी ने कहा कि सरकार अच्छा काम कर ही है. झारखंड के ग्रामीण इलाकों में राष्ट्रीय औसत का सिर्फ एक चौथाई ही सड़क का निर्माण हुआ है. यहां सड़कों की जरूरत है. ग्रामीण विकास विभाग को जमीन अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू कराना चाहिए. बंधु तिर्की ने कहा कि जनता को सरकार से उम्मीदें हैं. विकास कार्यो की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है, जिससे कार्य में गुणवत्ता नहीं है. ब्लॉक में सर्कस चल रहा है. यहां पदस्थापित अफसरों को काम के बारे में कुछ जानकारी नहीं है. स्थानीयता पर सरकार को नीति स्पष्ट करनी चाहिए. टेट में संशोधन पर सरकार को विचार करना चाहिए. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुंडा सरकार ने टाटा को लीज पर जमीन देकर जनप्रतिनिधि को गुलाम बना दिया है. विद्युत वरण महतो ने कहा कि झामुमो पर बिकाऊ पार्टी होने का आरोप लगता रहता है, लेकिन सच्चई यह है कि इसी के आंदोलन से झारखंड राज्य बना.
सदन में भी मोदी व लालू की खूब बात
विधानसभा में कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नरेंद्र मोदी और लालू प्रसाद पर भी खूब बात हुई. विपक्षी नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी का गुणगान कर रही है, जबकि सच्चई यह है कि इसमें मोदी का इवेंट ग्रुप लगा हुआ है. पैसा देकर लोगों से भीड़ जुटाने का काम किया जा रहा है. भाजपा नेता इसे मोदी की लहर बता रहे हैं. विधायक केएन त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर बांटने काम किया है. इसका विरोध करते हुए सीपी सिंह ने कहा कि जात-पात के नाम पर बांटने का इतिहास कांग्रेस का रहा है. अगर सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री बने होते तो कश्मीर की समस्या नहीं उत्पन्न होती. जहां तक नरेंद्र मोदी की लहर की बात है, इसका परिणाम चार राज्यों के चुनाव में देखने को मिल गया है. आज लालू प्रसाद भी नरेंद्र मोदी के बारे में बोल रहे हैं. आज बिहार में यह स्थिति है कि वह विपक्ष में बोलने लायक भी नहीं हैं.
मेरा बेटा नहीं बनेगा युवा आयोग का अध्यक्ष : राजेंद्र
कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि मेरा बेटा युवा आयोग का अध्यक्ष नहीं बनेगा. यह घोषणा मैं सदन में करता हूं.