रांची: दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड में समन्वय समिति को मंजूरी दे दी है. इधर निर्दलीय विधायक बंधु तिर्की समन्वय समिति को मानने से इनकार कर दिया है. श्री तिर्की ने कहा है कि कांग्रेस की यह मेहरबानी नहीं चाहिए. विशेष आमंत्रित सदस्य नहीं रहना है. कांग्रेस ने किस आर्हता के आधार पर समन्वय समिति बनायी है.
कांग्रेस अपने विधायकों को हांके. हम उसके रहमों- करम पर नहीं रहना है. समन्वय समिति अपने मन से कांग्रेस ने बनायी है, तो उसे चलाना है. हमे इस समिति में शामिल नहीं होना है.
हम विधायक हैं, पहले मंत्री रह चुके हैं. फिर किस आधार पर विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. श्री तिर्की ने कहा कि दूसरे विधायक भी इसके लिए तैयार नहीं है. विधायक अरुप चटर्जी से बात हुई है. हम सभी सातों विधायक बैठेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति का खुलासा किया जायेगा. श्री तिर्की ने कहा कि अभी कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. लेकिन अगर ऐसी कमेटी बनायी गयी है, तो कतई स्वीकार नहीं है.