13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नयी रेल सेवा शुरू हो: अर्जुन मुंडा

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रेल मंत्री मलिल्काजरुन खड़गे को पत्र लिख कर झारखंड में नयी रेल सेवा शुरू करने, ट्रेन का फेरा बढ़ाने, लंबित पड़ी रेल योजनाओं को वित्तीय वर्ष 2014-15 में पूरा कराने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि खनिज एवं वन संपदा से परिपूर्ण होने के बावजूद […]

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रेल मंत्री मलिल्काजरुन खड़गे को पत्र लिख कर झारखंड में नयी रेल सेवा शुरू करने, ट्रेन का फेरा बढ़ाने, लंबित पड़ी रेल योजनाओं को वित्तीय वर्ष 2014-15 में पूरा कराने का आग्रह किया है. पत्र में कहा गया है कि खनिज एवं वन संपदा से परिपूर्ण होने के बावजूद झारखंड को विकास की विभिन्न जटिल चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है.

राज्य के सर्वांगीण विकास में रेलवे की विशेष भूमिका होने के कारण हर वर्ष रेल बजट के मौके पर झारखंड की जनता काफी उम्मीदों के साथ जन सुविधाओं का इंतजार करती है, लेकिन बार-बार उन्हें निराश होना पड़ता है.

श्री मुंडा ने कहा है कि राज्य में न तो रेलवे के पास कोई बड़ा अस्पताल है और न ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चिकित्सीय व्यवस्था, इसलिए रांची, धनबाद, चक्रधरपुर, देवघर में 100 शैय्या के अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर की व्यवस्था की जाये. साथ ही हटिया, टाटानगर, धनबाद, जसीडीह, बरकाकाना जैसे भीड़वाले स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ायी जायें. पत्र में सीनी, बड़काकाना, गोमो, जसीडीह, हटिया, टाटानगर में रोजगार सृजन के लिए विभिन्न ट्रेंडो के केंद्र खोलने एवं युवकों को दीर्घकालीन प्रशिक्षण देकर रोजगार परक बनाने का आग्रह किया है. सीनी में रेलवे कारखाने का विस्तारीकरण करते हुए कोच एवं वैगन निर्माण का काम शुरू करने, पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजे गये रेलवे ओवरब्रिज के प्रस्तावों को तत्काल स्वीकृत करने की मांग की है.

इन रुटों पर ट्रेन सेवा शुरू हो

जमशेदपुर से रांची, लखनऊ होते हुए देहरादून के लिए नयी ट्रेन सेवा

रांची से नागपुर होते हुए हैदराबाद के लिए ट्रेन सेवा.

जमशेदपुर से चेन्नई के लिए दैनिक ट्रेन सेवा.

रांची से भोपाल-इंदौर रेल सेवा.

रांची से त्रिवेंद्रम के लिए रेल सेवा.

नयी दिल्ली-रांची दुरंतो एक्सप्रेस.

गिरिडीह से कोलकाता के लिए ट्रेन सेवा.

दुमका से नयी दिल्ली-कोलकाता एवं रांची के लिए सुपरफास्ट ट्रेन.

नोवामुंडी (बड़बिल) से हावड़ा के लिए ट्रेन.

इन ट्रेनों के फेरे में हो वृद्धि

रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस प्रतिदिन हो.

रांची-मुंबई (एलटीटी एक्सप्रेस) दैनिक हो.

हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन किया जाये.

रांची-अलीपुरद्वार (गुवाहटी एक्सप्रेस) को सप्ताह में दो दिनों के बदले पांच दिन किया जाये.

रांची से अजमेर शरीफ जानेवाली ट्रेन को सप्ताह में कम से काम पांच दिन किया जाये.

हटिया-पुणे एक्सप्रेस सप्ताह में कम से कम पांच दिन किया जाये.

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का अजमेर तक विस्तार हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें