रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने शुक्रवार को अपने मंत्रियों से कहा : सरकार से संतुष्ट नहीं हैं, तो बतायें. सरकार से समर्थन वापस लेने में दो मिनट नहीं लगेगा. सरकार में मौका मिला है, तो काम कर के दिखायें. बयानबाजी बंद करें. परफॉर्म करें. विवादास्पद बयान से संगठन को नुकसान होता है. श्री प्रसाद ने कांग्रेस भवन में अपने मंत्रियों के साथ बंद कमरे में करीब ढाई घंटे तक बैठक की. मंत्रियों को कामकाज का एजेंडा समझाया. संगठन के साथ समन्वय पर जोर दिया.
मंत्रियों ने गिनायी अपनी उपलब्धियां : बैठक में मंत्रियों ने प्रभारी को खुश करने के लिए अपने-अपने विभाग की उपलब्धियां गिनायी. पिछले तीन माह में किये गये काम की जानकारी दी. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में पिछले दिनों किये गये काम गिनाये. चंद्रशेखर दुबे ने अपने विभाग को लेकर नाराजगी जतायी. ग्रामीण विकास विभाग के कार्य बताये. योगेंद्र साव का कहना था कि उनके विभाग में बहुत संभावना नहीं है, लेकिन वह अपने काम में लगे हैं. बैठक में मंत्री मन्नान मल्लिक मौजूद नहीं थे.
हर महीने समीक्षा, सीएम से मिलेंगे
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद अपने मंत्रियों के साथ लगातार बैठक करेंगे. हर महीने मंत्रियों के काम की समीक्षा होगी. श्री प्रसाद जल्द ही रांची आयेंगे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे. सूचना के मुताबिक, एक सप्ताह के अंदर समन्वय समिति का गठन कर लिया जायेगा.