रांची: थल सेनाध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह शनिवार को रांची आयेंगे. वे नामकुम स्थित कोचाटोली में 89 आम्र्ड रेजीमेंट को ध्वज प्रदान करेंगे. इस दौरान समारोह का आयोजन किया जायेगा. रक्षा मंत्रलय के अनुसार 89 आम्र्ड रेजिमेंट की स्थापना 1980 में हुई थी.
रेजिमेंट ने सैनिक सम्मान, साहस और बलिदान को साकार रूप प्रदान किया है. रेजिमेंट ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के साथ-साथ ऑपरेशन ‘विजय’, ऑपरेशन ‘पराक्रम’ और ‘वरुण’ में भाग लेकर अपनी दक्षता सिद्घ की. देश की 33 वर्षो से सराहनीय सेवा करने के लिए सशस्त्र सेनाओं के सुप्रीम कमांडर भारत के राष्ट्रपति की ओर से रेजिमेंट ध्वज प्रदान किया जायेगा. राष्ट्रपति की ओर से चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ध्वज प्रदान करेंगे.
लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण आज रांची आयेंगे
लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण, जीओसी-इन सी साउथ वेस्टर्न कमांडेंड दो दिन के दौर पर रांची आये हुए हैं. 30 नवंबर को वे 89 आम्र्ड रेजीमेंट की स्थापना दिवस में शिरकत करेंगे.