मेदिनीनगर (झारखंड) : जनता दल (यूनाइटेड) ने आज कहा कि वह झारखंड की सभी 14 लोकसभा और 81 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. जदयू की झारखंड इकाई के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर ने कहा हम अपने प्रत्याशियों को झारखंड की सभी 14 लोकसभा और 81 विधानसभा सीटों पर उतारेंगे और उसके अनुसार तैयारी भी कर रहे हैं. पीटर यहां जदयू के पलामू कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
अगले चुनावों में किसी राजनीतिक दल से गठबंधन की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि जदयू की झारखंड इकाई अपने आप इस बारे में कोई निर्णय नहीं करेगी लेकिन पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन करेगी.
जदयू नेता ने माना कि राज्य में पार्टी में अच्छे नेताओं की कमी की वजह से संगठन कमजोर हुआ है. उन्होंने सामाजिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं से एकजुट होने और देश का धर्मनिरपेक्ष ढांचा मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने सुझाव दिया कि पार्टी नेता लोगों से मिलें और संगठन को मजबूत करने के लिए उनके हितों से जुड़े मुद्दे उठाएं.