खूंटी: खूंटी थाना क्षेत्र के कमता डैम के समीप 22 नवंबर की रात दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. शनिवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. शनिवार को ही नये एसपी अनीश गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह डैम में कुछ लोग नहाने गये थे. ग्रामीणों ने एक जगह पर खून और किसी को घसीटे जाने का निशान देखा. ग्रामीणों निशान देख लगभग सौ मीटर आगे गये, तो देखा कि खेत में दो शव पड़े हुए हैं. इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा को दी. एसडीपीओ थानेदार विंदेश्वरी दास व पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. दोनों की उम्र लगभग 22-23 वर्ष है. बताया जाता है कि जिस स्थान पर हत्या हुई है, वहां प्रत्येक दिन जुए का खेल होता है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
पहले सिर कुचला, फिर मारी गोली
सूत्रों की मानें, तो शुक्रवार की शाम वहां करीब 10 की संख्या में युवक जुटे थे. इसी बीच डैम के समीप दोनों युवकों के बीच आपस में झगड़ा हुआ था. इसके बाद कुछ लोग उसे रात को अगवा कर घटनास्थल के करीब ले गये. उसके बाद हाथ बांध कर दोनों के सिर को पत्थर से कुचल दिया गया, फिर गोली मार दी गयी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है.