-सुनील चौधरी-
रांचीः झारखंड विधानसभा का अपना भवन बनाने की पहल शुरू हो गयी है. विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा के नये भवन के शिलान्यास की तिथि की घोषणा कर सकते हैं. शिलान्यास प्रस्तावित कोर कैपिटल स्थल में होने की बात है. 22 नवंबर को होनेवाली कैबिनेट में इससे संबंधित प्रस्ताव लाया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता व संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह के साथ मंत्रणा की. विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाने पर भी चर्चा हुई. बैठक में श्री भोक्ता ने कहा कि यह दुख की बात है कि 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी विधानसभा का अपना भवन नहीं है. किराये के भवन में विधानसभा चल रहा है. सहमति बनी कि विधानसभा का अपना भवन होना चाहिए. प्रस्तावित कोर कैपिटल स्थल में विधानसभा के नये भवन के शिलान्यास पर भी चर्चा हुई. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ विमर्श कर शिलान्यास की तिथि की घोषणा कर सकते हैं.
सिकनी का उदघाटन कल
सिकनी कोलियरी से उत्पादन 23 नवंबर को आरंभ हो जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरन इसका उदघाटन करेंगे. इसके पूर्व सिकनी के लिए लीज की संचिका पर सीएम ने हस्ताक्षर कर दिया है. इसे कैबिनेट के लिए भेज दिया गया है. 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक है. बताया गया कि सिकनी के लिए ही कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी है. 23 नवंबर को पलामू प्रमंडल में स्थापना दिवस समारोह भी है. सीएम पहले सिकनी का उदघाटन करेंगे, इसके बाद स्थापना दिवस समारोह में इसकी घोषणा करेंगे.
20 हजार लोगों को फिर से मिलेगा रोजगार
झारखंड खनिज विकास निगम की आय का सबसे बड़ा स्त्रोत सिकनी कोलियरी ही था. वर्ष 2011 से यह बंद है. तब से निगम अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को एफडी तोड़ कर वेतन का भुगतान कर रहा है. दूसरी ओर सिकनी में कार्यरत 20 हजार लोगों के समक्ष रोजी-रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया था. अब फिर से उन्हें रोजगार के मिलने के असार बढ़ गये हैं. सिकनी कोलियरी में उत्खनन का कार्य संजय ट्रांसपोर्ट एजेंसी को ही दिया गया है.