-तीन कर्मी भी होंगे सम्मानित-
रांचीः झामुमो केलोबिन हेंब्रम को झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह में 22 नवंबर को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान प्रदान किया जायेगा. उन्हें 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. संताल परगना के बोरियो विधानसभा क्षेत्र से वह चार बार विधायक चुने गये हैं. इस बार कपिलेश्वर प्रसाद उत्कृष्ट विधानकर्मी सम्मान के लिए तीन लोगों का चयन किया गया है. इसमें सहायक अजीत कुमार, चीफ मार्शल अब्दुल शकूर और सफाईकर्मी जेवियर टोप्पो शामिल हैं. विस परिसर स्थित रेलवे आरक्षण में काम करनेवाले मुमताज को भी अच्छे कार्यो के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. यह जानकारी स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने बुधवार को चयन समिति की बैठक के बाद दी. चयन समिति की बैठक में मंत्री राजेंद्र सिंह, विधायक सरफराज अहमद, विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी, पत्रकार विनय कुमार, विस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार सिंह शामिल थे.
अब मिलेंगे 11 हजार
सम्मान राशि को बढ़ा कर 11 हजार रुपये कर दिया गया है. पहले पूर्व विधायकों को सम्मान राशि के तौर पर 5100 रुपये मिलते थे. इस वर्ष 1985 के 18 पूर्व विधायकों को भी सम्मानित किया जा रहा है. इसमें विश्वेश्वर खां, उदय शंकर सिंह, बलदेव हाजरा, सालखन सोरेन, ओमीलाल आजाद, ओमप्रकाश लाल, कृष्णा मार्डी, हरिराम, केशव महतो कमलेश, गंगा भगत, जय प्रकाश गुप्ता, ईश्वर चंद्र पांडेय, राज राजेंद्र प्रताप देव, दरायस नरीमन, एचएच रहमान, छत्रपति शाही मुंडा, सिलविया बागे और भाई हालेन कुजूर शामिल हैं.
निर्णायक समिति का आभार : लोबिन
साहिबगंजः सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने निर्णायक समिति का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा : समिति के सदस्यों का धन्यवाद कि मुझे इस सम्मान के योग्य समझा. मैंने विधानसभा में हमेशा प्रत्येक बिंदु को ध्यान में रख कर समस्याएं उठायी हैं. समाज के शोषित वर्गो की आवाज को विधानसभा में उठाया है. जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे. अन्य जनप्रतिनिधियों को सलाह है कि मुखर होकर क्षेत्र की समस्याओं को उठायें व विकास को प्राथमिकता दें.