11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ी अफवाह, नमक दुकानों पर खरीदारों की भीड़

रांची: राजधानी में गुरुवार की शाम अचानक उड़ी एक अफवाह से किराना दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग गयी. अफवाह उड़ी कि नमक की सप्लाई बंद होनेवाली है. इसके बाद लोगों ने आनन-फानन नमक खरीदना शुरू कर दिया. दुकानों में आयी भीड़ को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने 80 रुपये किलो तक नमक बेच डाला. […]

रांची: राजधानी में गुरुवार की शाम अचानक उड़ी एक अफवाह से किराना दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग गयी. अफवाह उड़ी कि नमक की सप्लाई बंद होनेवाली है. इसके बाद लोगों ने आनन-फानन नमक खरीदना शुरू कर दिया. दुकानों में आयी भीड़ को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने 80 रुपये किलो तक नमक बेच डाला. अपर बाजार स्थित नमक की थोक दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ देखी गयी.

दो माह तक का नमक उपलब्ध, 5000 टन बाजार में
चेंबर महासचिव पवन शर्मा ने बताया कि राज्य में नमक की कोई कमी नहीं है. लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. आज इसकी सप्लाई बंद कर दी भी जाये, तो भी इतना नमक उपलब्ध है कि दो माह तक कोई दिक्कत नहीं होगी. अभी भी 5000 टन का स्टॉक झारखंड में है. झारखंड राज्य खुदरा व्यवसायी संघ के महामंत्री योगेंद्र पोद्दार व मंत्री अमरनाथ पोद्दार ने कहा कि जब चाहे लोग 10-15 ट्रक नमक बाजार से ले सकते हैं. रघुवंशी स्टोर के संचालक महेंद्र ठक्कर ने बताया कि लोगों को समझाने के बाद भी 10-15 पेकैट तक नमक खरीदे जा रहे हैं.

बिहार में भी अफवाह : बिहार में भी नमक की किल्लत की अफवाह से वहां 80-100 किलो तक नमक बिका है. वहां तो प्रशासन ने बाकायदा छापामारी कर जमाखोरों पर कार्रवाई की है. इससे पहले ओड़िशा में भी तूफान के बाद नमक की किल्लत की अफवाह ने कीमत 100 रुपये किलो तक पहुंचा दी थी.

प्रशासन व्यापारियों के संपर्क में है. पर्याप्त मात्र में स्टॉक है. कोई व्यापारी बढ़ी दर पर नमक बेचते पाये गये या शिकायत मिली, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.

अमित कुमार, एसडीओ रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें