रांची: राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) का मुख्य समारोह बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में होगा. इसके लिए 10 हजार मुफ्त पास आम जनता के बीच बांटने का निर्णय लिया गया है. पास चिह्न्ति स्थलों पर बांटे जायेंगे.
स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. स्थापना दिवस समारोह के मद्देनजर उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को जिला समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.
तय हुआ कि राज्य स्थापना दिवस पर नगर भवन एवं नागा बाबा खटाल में अरबन हाट, वर्किंग महिला छात्रवास सहित कईऑनलाइन शिलान्यास किये जायेंगे. स्थापना दिवस पर परिसंपत्ति का वितरण, नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया जायेगा. इसके अलावा लाडली लक्ष्मी योजना के 10 हजार लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा.
बैठक में उपायुक्त ने शहर की सफाई, सड़कों के डिवाइडर की रंगाई-पोताई, हाइ मास्टलाइट, स्ट्रीट लाइट, ट्रैफिक लाइट की मरम्मत के साथ डिवाइडर में लगे क्षतिग्रस्त ग्रिल को बदलने का भी निर्देश दिया. बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को सरकारी भवनों पर 15 नवंबर के अवसर पर विद्युत सज्ज करने का निर्देश दिया एवं बैकों एवं लोक उपक्रमों को इसके लिये अनुरोध करने का निर्देश दिया. दूसरे जिलों से आनेवाले अतिथियों के लिए ठहराने एवं भोजन व्यवस्था करने के लिए नजारत उप उपसमाहर्ता को निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी संत कुमार वर्मा, नगर निगम सीइओ दीपंकर पंडा, एसडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.