जमशेदपुर : झारखंड में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देवघर में फूडक्राफ्ट इंस्टीट्यूट सहित तीन परियोजनाएं शुरु करने की तैयारी है. पर्यटन निदेशक सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर नगर देवघर में एक लग्जरी होटल और एक फूडक्राफ्ट इंस्टीट्यूट तथा पूर्वी सिंहभूम जिले में एक ग्रामीण विकास परियोजना से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
त्रिपाठी ने बताया कि योजना आयोग ने इन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. प्रस्तावित नेशनल फूडक्राफ्ट इंस्टीट्यूट की इमारत का निर्माण दिसम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है. इसका विकास अनुमानत: 12 करोड़ रुपये की लागत से होगा और यह इंस्टीट्यूट होटल उद्योग क्षेत्र में भारी मांग के मद्देनजर इस विषय में डिप्लोमा पाठ्यक्रम मुहैया कराएगा.
योजना आयोग ने देवघर में एक लग्जरी होटल को मंजूरी दी है जो कि प्रत्येक वर्ष विशेष रुप से सावन के महीने में लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है. त्रिपाठी ने बताया कि विभाग ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हजारीबाग जिले के भीलवाड़ा गांव को विकसित कर रहा है. इस परियोजना के दिसम्बर तक पूरा होने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर से 66 किलोमीटर दूर स्थित इस परियोजना का उद्देश्य संस्कृति और पर्यावरण का संरक्षण तथा राज्य में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि ऐसी ग्रामीण पर्यटन परियोजना का उद्घाटन गत 27 सितम्बर को पूरी सिंहभूम जिले के अमादुबी में किया गया था. उन्होंने कहा कि विभाग ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं.
यद्यपि यह आरोप लगाया जाता है कि प्राकृतिक सौंदर्य होने के बावजूद राज्य में खराब सड़कों और राज्य पर्यटन नीति तैयार नहीं किये जाने से पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.