11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोशो-खरोश से निकलेगा मुहर्रम का जुलूस

रांची: सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने मुहर्रम जुलूस शांति व सदभाव के माहौल में निकालने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को मधुवन मार्केट में इस मुद्दे पर हुई बैठक की अध्यक्षता धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मंसूर गद्दी ने की. इसमें शुक्रवार से ही सभी अखाड़ों में रेवायती अस्त्र-शस्त्र से अभ्यास शुरू करने पर सहमति बनी. […]

रांची: सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने मुहर्रम जुलूस शांति व सदभाव के माहौल में निकालने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को मधुवन मार्केट में इस मुद्दे पर हुई बैठक की अध्यक्षता धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मंसूर गद्दी ने की.

इसमें शुक्रवार से ही सभी अखाड़ों में रेवायती अस्त्र-शस्त्र से अभ्यास शुरू करने पर सहमति बनी. सभी क्षेत्र के अखाड़ा धारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से सेंट्रल मुहर्रम कमेटी को अवगत करायें. अखाड़ा के सदस्य अपने खलीफा के निर्देशों का पालन करें. बैठक का संचालन महासचिव अकीलुर्रहमान ने किया.

इसमें इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो सईद, जावेद गद्दी, हाजी इसलाम, हाजी मासूम गद्दी, मो इकबाल, हाजी शमीम अख्तर, इमरान हसन, गुलाम रसूल, शाहिद अख्तर, महबूब आलम, शमीम गद्दी, रोजन गद्दी, अब्दुल वाहिद, करीम खान, इबरार खान, जमील अख्तर, मीर अनवर हुसैन, मंसूर चिश्ती, मो उमर, मो इनामुल, मो सइद खान, मो फिरोज, मो शफीक, बाबू भाई, इकराम पप्पू, माशूक अली, मो निजाम, मो फैयाज, मो मुश्ताक, मो हसन, मो आफताब, मो सेराज खलीफा, मो शकील खलीफा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें