रांची: मधुपुर में पति-पत्नी के बीच हुए पारिवारिक विवाद से संबंधित मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ने आरोपी अवधेश सिंह व अन्य को क्लीन चिट दे दिया है. वहीं दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने इस मामले में डीजीपी को जांच करा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
याचिका समिति की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने यह निर्देश दिया है. मधुपुर निवासी अवधेश सिंह व बेबी सिंह का विवाह 27 जून 2004 को हुआ था. 13 अप्रैल 2009 को अवधेश सिंह ने बेबी सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का दावा करते हुए विवाह विच्छेद के लिए कुटुंब न्यायालय देवघर में आवेदन दिया. मामले की सुनवाई के बाद 12 फरवरी 2013 को न्यायालय ने अवधेश सिंह के पक्ष में आदेश पारित किया. साथ ही अवधेश और बेबी सिंह के बीच हुए विवाद को विघटित कर दिया.
इस बीच बेबी सिंह ने अवधेश सिंह और उनके परिवारवालों के खिलाफ दुष्कर्म और प्रताड़ना का आरोप लगाया. बेबी सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड संख्या 199/13 और 200/13 मामले की जांच की जिम्मा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गयी. एसडीपीओ ने 13 सितंबर 2013 को अंतिम प्रतिवेदन देते हुए घटना को असत्य करार दिया. इधर 22 अक्तूबर को याचिका समिति की बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने डीजीपी को जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.