रांची : बीजों की खरीद में अनियमितता बरतने के आरोपी एवं पूर्व मंत्री नलिन सोरेन को आज झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई.वह झारखंड मुक्ति मोर्चा से विधायक थे. न्यायमूर्ति एचसी मिश्र की पीठ ने सोरेन की जमानत मंजूर कर ली, जो इस साल 18 जुलाई को एक विशेष सतर्कता अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद न्यायिक हिरासत में थे.
मधु कोड़ा सरकार में सोरेन कृषि मंत्री थे. कोड़ा सरकार के वह पांचवें मंत्री हैं जिनकी जमानत मंजूर कर ली गई है. एक और पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सत्यानंद भोक्ता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें इसी मामले में 17 अक्तूबर को सतर्कता ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. जमानत प्राप्त करने वाले लोगों में कोड़ा के अलावा कमलेश सिंह, एनोस एक्का, हरिनारायण राय और भानू शाही शामिल हैं. ये सभी विभिन्न घोटालों में आरोपी हैं.