21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश जायेगा झारखंड का रेशम : डॉ केएस राव

रांची/ पिस्कानगड़ी: केंद्रीय कपड़ा मंत्री डॉ केएस राव ने कहा कि झारखंड में तसर रेशम कीट पालन की अपार संभावनाएं है. यह रोजगार का अच्छा साधन है. श्री राव शुक्रवार को नगड़ी स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के दौरे पर थे. उन्होंने कहा रेशम उत्पादन को कृषिमंत्रालयके आरकेबीवाई कार्यक्रम साथ ही इसे मनरेगा […]

रांची/ पिस्कानगड़ी: केंद्रीय कपड़ा मंत्री डॉ केएस राव ने कहा कि झारखंड में तसर रेशम कीट पालन की अपार संभावनाएं है. यह रोजगार का अच्छा साधन है. श्री राव शुक्रवार को नगड़ी स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के दौरे पर थे. उन्होंने कहा रेशम उत्पादन को कृषिमंत्रालयके आरकेबीवाई कार्यक्रम साथ ही इसे मनरेगा से भी जोड़ा जायेगा.

यहां तैयार धागों को स्वीटजरलैंड भेजा जायेगा. केंद्रीय रेशम बोर्ड की सदस्य सचिव ईशिता राय ने संस्थान की प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी. बताया, तसर रेशम पौधारोपण के लिए 27 लाख हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाना है.

संस्थान के निदेशक डॉ सी जयशंकर ने रेशम कीट एवं तसर के बारे में विस्तार से बताया. बोर्ड के सचिव धीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत तसर रेशम उत्पादन मे चीन के साथ प्रतिस्पद्र्घा की क्षमता रखता है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनील सहाय, डॉ एम के सिन्हा,डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ अजित कुमार सिन्हा,डॉ वरूण कुलश्रेष्ठ सहित लोग उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें