रांची: परमिटवाले ऑटो की पहचान अब शीशे पर लगे नारंगी रंग के स्ट्रीप से होगी. स्ट्रीप में परमिट नंबर, ऑटो मालिक व चालक का नाम लिखा होगा, जो सफेद रंग का होगा. स्ट्रीप पांच इंच का होगा. इसमें रूट भी लिखा रहेगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. शुक्रवार को झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो संघ के सदस्यों, उपायुक्त विनय कुमार चौबे समेत अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर आपसी सहमति बनी. यह व्यवस्था एक दिसंबर से पूरी तरह से लागू हो जायेगी.
बैठक में सदस्यों ने कहा : वैसे ऑटो चालक, जो ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो चलाते हैं और उनका घर शहर में है, उन्हें जांच से छूट दी जाये. इस पर उपायुक्त ने सुबह आठ बजे से 10 बजे तक व शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक छूट देने की बात कही.
श्री चौबे ने कहा कि नया परमिट नहीं बनेगा. जितने ऑटो परिचालित हैं और जिनके पास परमिट नहीं है, उनमें से आठ सौ को ही परमिट जारी किया जायेगा. बैठक में एसएसपी साकेत कुमार सिंह, एसडीओ अमित कुमार, आरटीओ, उप प्रशासक के अलावा एसोसिएशन की ओर से कमलाकांत झा, वंशीधर तिवारी, औरंगजेब, आरके सिंह, अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित थे.
और गुस्सा गये एसएसपी
बैठक में दिनेश सोनी व बबलू टाइगर ने कहा कि कई जगहों पर ऑटो चालकों से पुलिसवाले अवैध वसूली करते हैं. इस पर रोक लगायी जाये. इस पर एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने कहा : आप यहां बैठ कर थाना की शिकायत करते हैं. जो वसूली करते हैं, उनके खिलाफ आपने शिकायत की. कितनी बार शिकायत की है, बताइए.
पड़ाव में ही सवारी उठायें
डीसी ने निर्देश दिया कि ऑटो चालक बस पड़ाव पर ही रुक कर यात्रियों को उठायें. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने तत्काल डीटीओ राजेश कुमार को निर्देश दिया कि सारे पड़ाव को चिह्न्ति करें. स्टेशन रोड में कई माह से ठप ऑटो प्रीपेड सेवा पर भी चर्चा हुई. डीसी ने तत्काल इसे चालू करने का निर्देश डीटीओ को दिया.