रांची: झारखंड के विभिन्न इलाकों में पिछले तीन दिनों से जारी भारी वर्षा और फैलिन के प्रकोप के चलते धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह, पलामू समेत अनेक क्षेत्रों में कुल सात हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में शरण दी गयी है जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तूफान के प्रभाव से हुई भारी वर्षा एवं आंधी में हताहत हुए लोगों को चौबीस घंटे के भीतर मुआवजा बांटने के निर्देश दिये हैं.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां बताया गया है कि मुख्यमंत्री सोरेन ने उच्चस्तरीय बैठक में मंगलवार को झारखंड में चक्रवाती तूफान फैलिन से हुए नुकसान की स्थिति और राहत कार्यों की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने हताहत हुए लोगों और संपत्ति का नुकसान उठाने वाले लोगों को मुआवजे की राशि का भुगतान चौबीस घंटों के भीतर करने के भी निर्देश दिये. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस समय राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में राहत शिविरों में सात हजार से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि फैलिन से पूर्व राज्य के किसानों और अन्य लोगों को सरकार ने अपनी सब्जियों और फलों को तोड़ लेने और उनकी सुरक्षा की चेतावनी दे दी थी जिसका लाभ दस हजार से अधिक किसानों और फल एवं सब्जी उत्पादकों ने उठाया.