रांचीः फैलिन तूफान का सबसे ज्यादा असर बिजली व्यवस्था पर पडा है. रविवार सुबह आये फैलिन तूफान से शहर में सैकडों पेड गिर गये जिससे बिजली के तार टूट गये और बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. शहर में रविवार सुबह से ही बिजली गुल रही व अधिकतर क्षेत्रों मेंरात तक ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही.
एक ओर जहां लोगों को पानी की समस्या से जूझना पडा वहीं मोबाइल, टीवी आदि से भी लोग वंचित रहे. एरिया बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक के के वर्मा ने कहा कि आंधी तूफान के कारण बडे इलाकों में कई पेड गिर गये हैं. इससे कई स्पेन व बिजली के तार व उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये है. इस कारण बिजली की आपूर्ति में बाधा है. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश से बिजली व्यवस्था सामान्य करने में मुश्किलें आ रही है पर अधिकारियों को जल्द ही इसे बहाल करने का निर्देश दिया गया है.
चकाचौंध रोशनी से जगमगाने वाले रास्तों में रविवार रात अंधेरा छाया रहा. कई पंडालों में जेनेरेटर से पंडालों में रोशनी की व्यवस्था थी पर पंडाल के बाहर रास्तों में अंधेरा था. बारिश जारी रहने के कारण भीड भी काफी कम रही.
बिजली व्यवस्था ठप्प रहने से बाजार भी फीका रहा. शाम तक दुकानदारों के इनवर्टर भी जवाब देने लगे जिससे दुकान जल्द ही बंद हो गये.