11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-गया एक्सप्रेस में डाका 15 लाख की लूट

साहिबगंज : मालदा डिवीजन के बरहरवा–साहिबगंज रेलखंड अंतर्गत महाराजपुर व सकरीगली रेलवे स्टेशन के बीच हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की रात हावड़ा–गया एक्सप्रेस (13023 अप) पर धावा बोल दिया. इंजन के बाद वाली गार्ड/महिला बोगी (99740) में सवार आठ से 10 की संख्या में अपराधी देशी पिस्तौल व चाकू का भय दिखाकर यात्रियों से लूटपाट […]

साहिबगंज : मालदा डिवीजन के बरहरवासाहिबगंज रेलखंड अंतर्गत महाराजपुर सकरीगली रेलवे स्टेशन के बीच हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की रात हावड़ागया एक्सप्रेस (13023 अप) पर धावा बोल दिया.

इंजन के बाद वाली गार्ड/महिला बोगी (99740) में सवार आठ से 10 की संख्या में अपराधी देशी पिस्तौल चाकू का भय दिखाकर यात्रियों से लूटपाट करने लगे. अपराधियों ने पांच मवेशी विक्रेताओं से 11 लाख नकद सहित करीब 15 लाख की नकदी कीमती सामान लूट ली. लूटपाट का विरोध करने पर दो यात्रियों के साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने चेन खींच कर ट्रेन को रोका और फरार हो गये. ट्रेन के साहिबगंज पहुंचने पर स्टेशन में यात्रियों ने हंगामा मचाया.

मामले में जीआरपी थाना में कांड संख्या 7/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धनबाद एसआरपी प्रशांत कुमार कर्ण ने डीएसपी आर मोची को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है. सोमवार को जांच करने वे साहिबगंज आयेंगे. अगर स्काउट पार्टी की गलती मिलती है, तो उन्हें निलंबित किया जायेगा.

प्राथमिकी के अनुसार मो अहमद हुसैन निवासी देवरी, खडगपुर से पांच लाख, शेख अब्बास निवासी रौशनपुरप्यालापुर, पीरपैंती से एक लाख, मोकिम खां निवासी रौशनपुरप्यालापुर, पीरपैंती से 1.5 लाख, शेख मोकिम निवासी रौशनपुरप्यालापुर, पीरपैंती से 2.25 लाख तथा शेख अमीन निवासी रौशनपुरप्यालापुर, पीरपैंती से 1.5 लाख रुपये लूट लिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें