रांची: राज्य के 230 अपग्रेड उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा नवंबर में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा की तिथि इस माह के अंत तक घोषित की जायेगी.
शिक्षा विभाग को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है. जैक बोर्ड ने भी इसकी सहमति दे दी है. इस परीक्षा में झारखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से वर्ष 2009 में अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि राज्य के अपग्रेड उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति के लिए सरकार ने जेपीएससी के माध्यम से वर्ष 2009 में आवेदन आमंत्रित किया था. विभाग ने बाद में परीक्षा लेने की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को दे दी. जैक ने नये सिरे से आवेदन में नियुक्ति के लिए जन्म तिथि एक जनवरी 2011 निर्धारित की, जबकि जेपीएससी ने एक जनवरी 2009 निर्धारित की थी. जैक ने जेपीएससी का कट ऑफ डेट मानने से इनकार कर दिया. उम्र में अंतर आने के कारण काफी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो गये.
हाइकोर्ट ने दिया परीक्षा लेने का आदेश : परीक्षा में शामिल होने से वंचित विद्यार्थी हाइकोर्ट चले गये. हाइकोर्ट ने जैक को जेपीएससी के माध्यम से आवेदन जमा करनेवाले विद्यार्थियों की भी परीक्षा लेने का आदेश दिया. हाइकोर्ट के आदेश के एक वर्ष बाद अब परीक्षा लेने की तैयारी शुरू हुई है.
जीव विज्ञान की फिर से होगी परीक्षा : हाइकोर्ट के आदेश आने के पूर्व जैक ने 29 अगस्त 2012 को परीक्षा ली थी. 26 विषय में 2513 पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गयी. परीक्षा में जीव विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया. इस कारण जीव विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी गयी. अब जीव विज्ञान की फिर से परीक्षा होगी.