12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस में पिछड़ रही हैं छात्राएं

रांची: राज्य में मैट्रिक पास करनेवाली छात्रओं में से मात्र 10 से 15 फीसदी छात्राएं ही इंटर में साइंस में नामांकन लेती हैं. इसमें भी आधे से अधिक छात्राएं फेल कर जाती हैं. वर्ष 2013 में इंटर में साइंस में सफल छात्रओं की संख्या 10 हजार भी नहीं थी. वर्ष 2013 की इंटर साइंस की […]

रांची: राज्य में मैट्रिक पास करनेवाली छात्रओं में से मात्र 10 से 15 फीसदी छात्राएं ही इंटर में साइंस में नामांकन लेती हैं. इसमें भी आधे से अधिक छात्राएं फेल कर जाती हैं. वर्ष 2013 में इंटर में साइंस में सफल छात्रओं की संख्या 10 हजार भी नहीं थी. वर्ष 2013 की इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 20026 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थीं. इनमें से 7, 576 छात्राएं सफल रहीं. इंटर में सबसे अधिक कला संकाय में छात्राएं नामांकन लेती हैं. कला संकाय में छात्रों की अपेक्षा छात्रओं की संख्या अधिक है. वर्ष 2013 में इंटर कला की परीक्षा में कुल 83,625 छात्राएं शामिल हुई थीं, जो छात्रों की संख्या से लगभग 20 हजार अधिक है.

सभी जिलों में महिला कॉलेज नहीं : राज्य के सभी जिलों में सरकारी महिला कॉलेज नहीं हैं. इस कारण छात्रओं को मजबूरी में को-एजुकेशनवाले कॉलेजों में पढ़ना पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्र में छात्राएं पढ़ाई छोड़ भी देती हैं. चार जिलों में महिला कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. पाकुड़, साहेबगंज, सरायकेला व बहरागोड़ा में महिला कॉलेज खोला जायेगा.

मैट्रिक में बढ़ रही है छात्रओं की संख्या
राज्य में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाली छात्रओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गत पांच वर्ष में राज्य में मैट्रिक में शामिल होनेवाली लड़कियों की संख्या में 65,187 की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2008 में मैट्रिक परीक्षा में 1,37,719 छात्र परीक्षा में शामिल हुई थीं. जबकि वर्ष 2013 में 2,26,845 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं. राज्य गठन के बाद से छात्रओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में छात्रओं की संख्या तो बढ़ रही है, पर इस अनुपात में लड़कियों के लिए नये स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जा रहे हैं. राज्य में प्लस टू स्तर पर भी गल्र्स स्कूल की कमी है. राज्य में नये गल्र्स हाइस्कूल भी नहीं खोले गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें