रांचीः वायुसेना का एक उन्नत जेट ट्रेनर विमान झारखंड के बहरागोडा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. दुर्घटनास्थल कलाईकुडा एयरबेस से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
IAF advanced jet trainer hawk crashed near Baharagora in Jharkhand, 50 km away from Kalaikunda air base; both pilots ejected safely.
— ANI (@ANI) June 3, 2015
हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि यह दुर्घटना उडीसा के मयूरभंज जिले के नजदीक हुआ है. लेकिन एएनआई ने ट्वीट किया है कि यह दुर्घटना झारखंड में बहरागोडा के निकट हुआ है.
बहरागोडा झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में स्थित एक छोटा सा शहर है जो जमशेदपुर से करीब सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
गौरतलब है कि इसके पहले पिछले माह सुखोई एसयू-30 का वायुसेना का एक जेट विमान असम के नजदीक क्रैश हुआ था. इसमें दोनों पायलट सुरक्षित बच गये थे. मार्च में भी वायुसेना का ही जगुआर एयरक्राफ्ट हरियाणा के कुरुक्षेत्र के निकट क्रैश कर गया था.