रांचीः चैंपियंस लीग टी -20 में भाग लेने के लिए तीन टीमों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारे सोमवार को रांची पहुच गये हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (भारत), ब्रिसबेन हीट (ऑस्ट्रेलिया) और टाइटंस (दक्षिण अफ्रीका) के खिलाड़ी रांची पहुंचे वहीं, त्रिनिदाद एंड टोबैगो (वेस्टइंडीज) की टीम मंगलवार को पहुंचेगी. रांची में होनेवाले पांच मैचों में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. पांचवीं टीम का फैसला मोहाली में होनेवाले क्वालीफायर राउंड के बाद होगा.
आज आराम, कल अभ्यास
ब्रिसबेन, टाइटंस और त्रिनिदाद की टीमें होटल रेडिशन ब्लू में ठहरेंगी. चेन्नई की टीम गोल्डन ट्यूलिप होटल में ठहरेगी. सोमवार को रांची पहुंचने के बाद सभी टीमों के खिलाड़ी आराम करेंगे. हालांकि टाइटंस की टीम वार्म-अप करने स्टेडियम जायेगी. मंगलवार को जेएससीए स्टेडियम में चेन्नई और टाइटंस का अभ्यास सत्र रखा गया है. इसके बाद बुधवार को ओवल ग्राउंड पर होनेवाले अभ्यास मैच में चेन्नई का सामना झारखंड के खिलाड़ियों को मिला कर बनी टीम से में होगा. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पहले से ही रांची में मौजूद हैं.
कल आनेवाली टीम
त्रिनिदाद एंड टोबैगो (कैरेबियाई लीग की चैंपियन)
दिनेश रामदीन (कप्तान) : वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर रह चुके हैं.
सुनील नारायण : टी 20 और वनडे क्रिकेट के बेहतरीन ऑफ स्पिनर.
रवि रामपॉल : सीमित ओवर की क्रिकेट के शानदार तेज गेंदबाज.
डेरेन ब्रावो : बल्लेबाजी शैली में ब्रायन लारा की कार्बन कॉपी लगते हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स
(आइपीएल की उपविजेता)
एमएस धौनी (कप्तान) : वर्ल्ड क्रिकेट के सुपरस्टार.
रवींद्र जडेजा : ऑलराउंडर.
धौनी भी सर जडेजा बुलाते हैं.
माइकल हसी : धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, मिस्टर
क्रिकेट के नाम से मशहूर
सुरेश रैना : तीनों प्रारूपों के अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक जमानेवाले बल्लेबाज
ब्रिसबेन हीट
(ऑस्ट्रेलियाई टी 20 चैंपियन)
जेम्स होप्स (कप्तान) : ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य रह चुके हैं.
डेनियल क्रिस्टियन : ऑस्ट्रेलिया के जोरदार ऑलराउंडर.
नाथन हॉरित्ज : ऑफ स्पिनर, ऑस्ट्रेलिया टीम में रह चुके हैं.
केमार रोच : वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज
टाइटंस
(द अफ्रीकी लीग की उपविजेता)
जैक्स रुडोल्फ (कप्तान) : द अफ्रीकी टीम के सदस्य
एबी डिविलियर्स : द अफ्रीकी टीम के सबसे बड़े स्टार
मोर्ने मोर्कल : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज
फरहान बेहरादीन : ट्वेंटी 20 के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक
रांची में होनेवाले मैच
22 सितंबर
ब्रिसबेन हीट बनाम त्रिनिदाद एंड टोबैगो चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम टाइटंस
26 सितंबर
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम क्वालीफायर
28 सितंबर
टाइटंस बनाम क्वालीफायर, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम ब्रिसबेन हीट