रांची: रांची के नये मास्टर प्लान में रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (आरआरडीए) और ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एजेंसी (जीआरडीए) के अधीन आनेवाले क्षेत्रों को शामिल नहीं किया जायेगा. स्थानीय लोगों का विरोध देखते हुए सरकार ने आरआरडीए और जीआरडीए के अधीन क्षेत्रों को शामिल कर मास्टर प्लान तैयार करने की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी है.
सरकार के इस निर्णय के बाद अब रातू, खूंटी, अनगड़ा, नामकुम, कांके, ओरमांझी व कर्रा अंचल के 234 गांवों को प्रस्तावित मास्टर प्लान में शामिल नहीं किया जायेगा. मास्टर प्लान तैयार करने के लिए नियुक्त की गयी परामर्शी कंपनी फीडबैक इंफ्रास्ट्रर को नगर विकास विभाग ने इस संबंध में सूचित कर दिया है. अब पूर्व में किये गये फैसले के मुताबिक रिंग रोड के एक किलोमीटर बाहर तक के क्षेत्र को लेकर ही मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा.
153 राजस्व ग्राम शामिल
नये मास्टर प्लान में 153 नये राजस्व ग्राम शामिल होंगे. मास्टर प्लान तैयार करनेवाली परामर्शी कंपनी फीडबैक इंफ्रास्टर ने निर्माणाधीन रिंग रोड के चारों ओर एक किमी क्षेत्र को प्रस्तावित मास्टर प्लान में शामिल करने की जरूरत बतायी है.
परामर्शी कंपनी ने नये मास्टर प्लान में वर्तमान शहर के अलावा नगड़ी, कांके, रातू, नामकोम, अनगड़ा, ओरमांझी और कर्रा प्रखंड के कई गांवों को शामिल कर प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपी है. परामर्शी ने नगर निगम का दायरा बढ़ा कर इन राजस्व ग्रामों को निगम में शामिल करने की अनुशंसा की है.