।।कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कार्यक्रम में कहा।।
रांचीः कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि सोनिया गांधी चाहें, तो किसी को भी पीएम, सीएम बना सकती हैं. सोनिया ने देश के लिए त्याग किया है. वह चाहती तो नरसिंह राव की जगह देश का पीएम बन सकती थीं. उनके सामने संजय गांधी, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने देश के लिए जान दे दिया है.
सोनिया को सत्ता का लोभ नहीं है. श्री साव राजधानी के विधानसभा सभागार में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.श्री साव ने कहा कि वह लंबे संघर्ष के बाद मंत्री बने हैं. वर्षो तक झंडा, पोस्टर उठाया है. आज तक वैश्य केवल वोट देने का काम करते थे, लेकिन अब वैश्यों को वोट लेने का प्रयास करना होगा. राज्य में वैश्य जाति टुकड़े–टुकड़े में बंटी है. इस लिए वैश्य जाति के लोग एकजुट होकर राज्य में कांग्रेस का हाथ मजबूत करें. अधिक से अधिक लोगों को विधानसभा भेजे. राज्य में अधिकारी केवल टेबल वर्क रहे हैं. लोग त्रहिमाम कर रहे हैं. छोटे–छोटे काम जैसे जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए लोगों को कई दिनों तक दौड़ना पड़ता है.
मंत्री ने कहा कि जनता के लिए हमेशा संघर्ष किया है. डीसी, एसपी से लड़ाई की थी. जेल भी गया था. सामाजिक कार्य के लिए जेल जाना गलत नहीं है. उन्होंने वैश्यों को 27 प्रतिशत आरक्षण पर कहा कि वह इस संबंध में सीएम व पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद से भी बात करेंगे. भाजपा के पास कोई नेता नहीं है. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा आगे कर रही है. भाजपा कहती है राम मंदिर बनायेंगे, लेकिन तिथि नहीं बतायेंगे.
कार्यक्रम में सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि वैश्य जाति को योगेंद्र साव से काफी उम्मीदे हैं. योगेंद्र जमीनी नेता हैं. झारखंड के गरीब किसानों को आगे बढ़ाने के लिए नयी योजना लायेंगे, जिससे वैश्य जाति को भी लाभ मिलेगा. इस अवसर पर अध्यक्ष बलिराम साहू ने मंत्री से 13 वैश्य उपजातियों को आरक्षण देकर ओबीसी में शामिल करने, 27 प्रतिशत आरक्षण देने, पिछड़ा वर्ग वित्त निगम का गठन करने, वैश्य विकास परिषद का गठन करने की मांग की. कार्यक्रम में डा. विजय प्रकाश, संजय चौधरी, अजीत कुमार गुप्ता, दिलीप सोनी, डॉ केपी गुप्ता, वीरेंद्र साहू, अमित साहू, राम मनोज साहू आदि उपस्थित थे.