रांची: नक्सलियों से लड़ने के लिए झारखंड में इंडिया रिजर्व बटालियन (आइआरबी) की पांच बटालियन हैं. इसके जवान नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात हैं, लेकिन जिलों के एसपी नक्सलियों के खिलाफ अभियान में इनका इस्तेमाल नहीं करते.
इस बात का खुलासा आइआरबी के जवानों के कार्यो के मूल्यांकन से हुआ है. आइआरबी व जैप के जवानों के कार्यो का मूल्यांकन पहली बार किया गया है. कार्यो के मूल्यांकन की अवधि अक्तूबर 2012 से अप्रैल 2013 तक की है. इस अवधि में आइआरबी के जवानों का मानव दिवस 7140 होता है, लेकिन जिलों के एसपी ने सिर्फ 1036 मानव दिवस में ही उनका इस्तेमाल किया. मतलब सिर्फ 14.50 प्रतिशत दिन ही बटालियन का इस्तेमाल हुआ.
इसमें भी अधिकांश दिन नक्सल अभियान के बजाय जवानों को कानून-व्यवस्था की डय़ूटी में ही लगाया गया. रिपोर्ट की समीक्षा से यह भी साफ होता है कि आइआरबी की कुल 34 कंपनियों की तैनाती नक्सल प्रभावित इलाकों में की गयी है. सात माह में इन कंपनियों से 140 एलआरपी (लांग रेंज पेट्रोलिंग), 539 एसआरपी (शार्ट रेंज पोट्रोलिंग), 165 छापेमारी, 192 आरओपी (रोड ओपनिंग पेट्रोलिंग), 44 एस्कार्ट, 612 लॉ एंड ऑर्डर, 33 इलेक्शन और 371 मिसलेनियस काम लिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक आइआरबी-एक की दो कंपनी गिरिडीह में, चार कंपनी पलामू में व एक कंपनी रांची में तैनात हैं. इसी तरह आइआरबी-दो की तीन कंपनी लातेहार में व एक-एक कंपनी गढ़वा द गिरिडीह में तैनात है. आइआरबी-तीन की तीन कंपनी लातेहार में, दो कंपनी गढ़वा में व एक कंपनी गुमला में तैनात है. आइआरबी-चार की दो कंपनी सिमडेगा में और एक-एक कंपनी लोहरदगा, दुमका, रामगढ़, पाकुड़, गुमला, लातेहार में तैनात हैं. आइआरबी-पांच की एक-एक कंपनी लोहरदगा, दुमका, सिमडेगा, रामगढ़, पाकुड़, गुमला व चाईबासा में तैनात है.