13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेजों में होगी सौर ऊर्जा : मंत्री

रांची: स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य केंद्रों में सौर ऊर्जा की व्यवस्था होगी. इससे अस्पतालों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो पायेगी. ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग इस पर मिल कर काम कर रहा है. श्री सिंह बुधवार को रिनपास के 88वें स्थापना दिवस के मौके […]

रांची: स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य केंद्रों में सौर ऊर्जा की व्यवस्था होगी. इससे अस्पतालों को निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो पायेगी. ऊर्जा और स्वास्थ्य विभाग इस पर मिल कर काम कर रहा है. श्री सिंह बुधवार को रिनपास के 88वें स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि संस्थान में अच्छा काम हो रहा है. इसकी हर कमी को दूर करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने चिकित्सकों से भी आग्रह किया गया है कि वे विभाग को आगे ले जाने में सहयोग करें. उनकी हर समस्या को दूर किया जायेगा.

आसान नहीं अस्पताल प्रबंधन
इस मौके पर डॉ केआर बनर्जी मेमोरियल ओरिएंटेशन व्याख्यान में एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके शर्मा ने कहा कि अस्पतालों का प्रबंधन आसान नहीं है. चिकित्सा क्षेत्र में अब प्रबंधन का काम भी होने लगा है. पहले यह निजी या अर्ध सरकारी क्षेत्रों में होता था. अधिकतर अस्पतालों में वरीय चिकित्सकों के जिम्मे प्रबंधन का काम होता है. इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं. असल में अस्पताल प्रबंधन में चिकित्सा और गैर चिकित्सा क्षेत्र के लोगों का महत्वपूर्ण स्थान है.

रिनपास के निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा : कमियों के बावजूद मरीजों को बेहतर सुविधा देने का यहां प्रयास हो रहा है. धन्यवाद ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके नाग ने किया. संचालन तारा प्रसाद ने किया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव बीके मिश्र, सीआइपी के निदेशक डॉ डी राम, रिम्स के निदेशक डॉ तुलसी महतो, डॉ एचपी नारायण, डॉ अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें