रांची: उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मंगलवार को डीसी विनय कुमार चौबे ने नगर निगम व आरआरडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि शहर में बगैर नक्शे के बनाये जा रहे भवनों पर कड़ाई से रोक लगे. यदि कोई व्यक्ति बगैर नक्शे के भवन का निर्माण करा रहा है, तो ऐसे भवनों को नोटिस देकर अविलंब ध्वस्त किया जाये. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बहुमंजिली इमारतों के द्वारा पार्किग स्थल पर भी अवैध निर्माण किया जा रहा है.
इस निर्माण को रोकने के लिए भी निगम कड़े कदम उठाये. डीसी ने बहुमंजिली इमारतों को ध्वस्त करने को लेकर एक्शन प्लान बनाने का भी निर्देश दिया है. बैठक में नगर निगम के डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल व आरआरडीए सचिव चंद्रशेखर प्रसाद उपस्थित थे.
इस दौरान डीसी ने अधिकारियों से पूछा कि अब तक निगम कोर्ट से कितने भवनों को तोड़े जाने का आदेश जारी किया गया है. अवैध निर्माण के कितने मामले निगम में चल रहे हैं इसकी सूची तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.