रांची: हेमंत सोरेन की नेतृत्ववाली सरकार में मंत्रियों की पूरी टीम तैयार हो गयी. सरकार बनने के 42 दिन बाद शनिवार को कांग्रेस कोटे के तीन विधायकों ददई दुबे, मन्नान मल्लिक और योगेंद्र साव को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंत्री पद की शपथ दिलायी. देर रात तीनों नये मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा कर दिया गया. इसके अलावा पांच पुराने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. शनिवार को शपथ लेनेवाले विधायक चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को ग्रामीण विकास, पंचायती राज, श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. योगेंद्र साव को कृषि, गन्ना विकास और आवास विभाग सौंपा गया है. वहीं मन्नान मल्लिक को पशुपालन व मत्स्य और आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है.
मंत्रिमंडल में फेरबदल
राज्य सरकार ने पांच मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया है. जयप्रकाश भाई पटेल से नगर विकास विभाग वापस ले लिया गया है. इसकी जगह पर उन्हें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दिया गया है. सुरेश पासवान से आवास विभाग वापस ले लिया गया है. इनकी जगह पर उन्हें नगर विकास विभाग दिया गया है. हाजी हुसैन अंसारी के पास से उद्योग विभाग वापस लेकर उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग दिया गया है. वह भवन निर्माण विभाग भी संभालेंगे. चंपई सोरेन से खाद्य आपूर्ति विभाग वापस लेकर साइमन मरांडी को दिया गया है. चंपई के पास अब कल्याण, परिवहन व उद्योग विभाग रहेगा.
समारोह में नहीं आये कई विधायक
इससे पहले राजभवन के बिरसा मंडप में तीन मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री राजेंद्र सिंह, गीताश्री उरांव, हाजी हुसैन अंसारी, साइमन मरांडी, सुरेश पासवान और जयप्रकाश भाई पटेल सहित कांग्रेस, झामुमो और राजद के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. मंत्री अन्नपूर्णा देवी और चंपई सोरेन समारोह में शामिल नहीं हुए. मंत्री नहीं बनने से निराश कांग्रेस विधायक सरफराज अहमद नहीं आये. फुरकान अंसारी गिरिडीह लौट गये. निर्दलीय विधायक भी कार्यक्रम के दौरान नजर नहीं आये. समारोह में कांग्रेस सांसद सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचु और धीरज साहु के अलावा कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता और राजेश रंजन भी उपस्थित थे.
इनके विभाग में कोई फेरबदल नहीं
मंत्री विभाग
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल सचिवालय, मंत्रिमंडल निगरानी, मंत्रिमंडल निर्वाचन, गृह, कार्मिक, विधि, सूचना जनसंपर्क, खान, पथ निर्माण, भू-राजस्व और अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित न हो.
राजेंद्र सिंह वित्त, सांस्थिक वित्त, राष्ट्रीय बचत सहित वाणिज्यकर, ऊर्जा, स्वास्थ्य, संसदीय कार्य
अन्नपूर्णा देवी जल संसाधन, समाज कल्याण, निबंधन
गीताश्री उरांव मानव संसाधन विकास, कला संस्कृति, खेलकूद